महनार (वैशाली) : अमृतसर से सहरसा जा रही जनसेवा एक्सप्रेस के इंजन में आग लग गयी. इसकी खबर महनार रोड स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही फैल गयी, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. आग के कारण दो घंटे से अधिक समय तक ट्रेन को महनार में ही रोकना पड़ा. 5210 जनसेवा एक्सप्रेस गुरुवार को 10:07 मिनट पर महनार स्टेशन पर रुकी तो इंजन से तेज धुआं उठते देख अफरा-तफरी मच गयी.
ट्रेनचालक कामेश्वर ओझा अपने स्टॉफ व गार्ड के साथ इंजन का मुआयना करते दिखे. इसके कुछ वक्त बाद स्टेशन अधीक्षक सतीश कुमार भी पहुंचकर लोगों से जानकारी लेने लगे. इसी क्रम में चालक ने स्टेशन अधीक्षक को बताया की इंजन ब्रेक के एक्शल बुश में आग लगने से एक्शन का पार्ट काफी गर्म हो गया है, जिससे इंजन को आगे नहीं ले जाया जा सकता है. इसकी जानकारी स्टेशन अधीक्षक ने तुरंत सोनपुर कंट्रोल रूम को दी व दूसरा इंजन शीघ्र भेजने को कहा. ट्रेन दो घंटे से अधिक समय तक महनार रुकी रही.
बाद में क्षतिग्रस्त इंजन को अलग कर दूसरा इंजन को जोड़ा गया. तब ट्रेन आगे रवाना हुई.