28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपड़ा व्यवसायी से मांगी 10 लाख रुपये रंगदारी

व्यवसायी ने कई बार की है सुरक्षा की मांग बिदुपुर : राज्य सरकार व्यवसायियों को सुरक्षा देने की बात करती है लेकिन राज्य के उप मुख्यमंत्री के क्षेत्र के ही कपड़ा व्यवसायी से अपराधियों ने रंगदारी मांग कर सरकार और पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है. व्यवसायी ने कई बार पुलिस प्रशासन से अपनी […]

व्यवसायी ने कई बार की है सुरक्षा की मांग

बिदुपुर : राज्य सरकार व्यवसायियों को सुरक्षा देने की बात करती है लेकिन राज्य के उप मुख्यमंत्री के क्षेत्र के ही कपड़ा व्यवसायी से अपराधियों ने रंगदारी मांग कर सरकार और पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है. व्यवसायी ने कई बार पुलिस प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग की लेकिन प्रशासन ने इसकी जरूरत महसूस नहीं की और अपराधियों ने रंगदारी की मांग कर खुली चुनौती दी है. बिदुपुर बाजार के मशहूर कपड़ा व्यवसायी गौरव वस्त्रालय के संचालक को अपराधियों 10 लाख रुपये रंगदारी देने अथवा अंजाम भुगतने की धमकी दी है.
अपराधियों की इस धमकी से कपड़ा व्यवसायी सहित अन्य व्यवसायी काफी भयभीत हैं. इस संबंध में व्यवसायी रत्नेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक वैशाली को आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पत्रांक 4044 दिनांक 13 मई 2016 द्वारा बिदुपुर पुलिस को मामले की कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया. थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी ने बताया कि मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें