27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : हाजीपुर के ब्लॉक परिसर में लगी भयंकर आग, देर से पहुंची पुलिस पर पथराव

हाजीपुर : बिहार में हाजीपुर के ब्लॉक परिसर में बुधवार की देर रात लगी आग में दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गयी. आग लगने के साथ ही घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी. दुकानदारों ने इसकी सूचना दमकल और अग्निशमन विभाग को दी. लेकिन पुलिसव दमकल समय पर नहीं पहुंची. इससे आक्रोशित लोगों ने देर से […]

हाजीपुर : बिहार में हाजीपुर के ब्लॉक परिसर में बुधवार की देर रात लगी आग में दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गयी. आग लगने के साथ ही घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी. दुकानदारों ने इसकी सूचना दमकल और अग्निशमन विभाग को दी. लेकिन पुलिसव दमकल समय पर नहीं पहुंची. इससे आक्रोशित लोगों ने देर से दमकल के साथ पहुंची पुलिसकी टीम पर हमला बोल दिया और रोड़ेबाजी की.

इस दौरान कई पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. हमले में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. स्थिति को विस्फोटक देख कर पुलिस ने कई राउंड गोलियां चलायी. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक फायरिंग से लोग और उग्र हो गये. जिसके बाद लोगों ने सदर थाना पर धावा बोलदियाऔर जमकर तोड़फोड़ कर दी.

जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के बाद भी सैकड़ों की भीड़ ने थाना पर पथराव किया. हमले में पुलिस के चार जवानके घायल होने की सूचना है. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.

आग लगने के वास्तविक कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है.हालांकि बताया जाता है कि हाजीपुर सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में होटल, चाय-नाश्ते, पान की गुमटी फोटोस्टेट की कई दुकानें खोली गयी हैं. बुधवार की रात करीब नौ बजे सिलेंडर फटने से द्वारिक सहनी के होटल में आग लग गयी. होटल में भरा हुआ और भी कई सिलेंडर था. एक के बाद एक गैस सिलेंडर धमाके साथ फटने से गैस फैल गयी. आग तेजी से अासपास की दुकानों फैल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें