राजापाकर : प्रखंड की बैकुंठपुर पंचायत में पूर्व मुखिया रामबालक राय के आवास परिसर में प्रखंड के सभी नवनिर्वाचित मुखिया की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता भलुई पंचायत के मुखिया सह राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश राय ने की. बैठक में सर्वसम्मति से मुखिया संघ के प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. इसमें बैकुंठपुर पंचायत के मुखिया अवेधश राय को अध्यक्ष एवं बेरई पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार राम को उपाध्यक्ष चुना गया.
चुनाव के समय अध्यक्ष पद के नाम का प्रस्ताव बखरी पंचायत के मुखिया शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने रखा एवं इसका समर्थन बाकरपुर पंचायत की मुखिया नीलम भारती ने किया. इस अवसर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित नवनिर्वाचित जिला पार्षद प्रभु साह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड के विकास के लिए सभी प्रतिनिधियों को मिलजुलकर कार्य करने की आवश्यकता है. नवनिर्वाचित प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अवधेश राय ने कहा कि अध्यक्ष बनने से हमारी जिम्मेवारी बढ़ गयी है.
हम पंचायत प्रतिनिधियों के मान-सम्मान के रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने का काम करेंगे. इस अवसर पर मुखिया मुकेश पासवान, उर्मिला देवी, कुमारी रुमझुम, दिव्या राज, नजमा खातून, मंजु देवी, सुबोध राम आदि उपस्थित थे.