हाजीपुर : सराय थाना क्षेत्र के सराय हाट स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से पैसा चोरी करते एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर सराय पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये चोर विपिन कुमार मोरसंड मीनापुर मुजफ्फरपुर का निवासी बताया गया है. घटना के संबंध में घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया कि विक्की कुमार नामक ग्राहक अपना पैसा एटीएम से निकाल रहा था.
उसी दौरान पास खड़े चोर ने बोला हमें भी पैसा निकालना है. इसी बीच चोर ने उसी नंबर से 4 हजार 500 रुपये की निकासी कर ली, जिसे युवक ने भांप लिया और चोर को पकड़ लिया.