हाजीपुर : केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्वार एवं इसके समानांतर नये पुल के निर्माण का निर्णय लिये जाने पर जिलावासियों ने हर्ष व्यक्त किया. वहीं, राजग नेताओं ने खुशी प्रकट की. शहर के अस्पताल रोड स्थित सांसद प्रतिनिधि के कार्यालय में जुटे राजग नेताओं ने अबीर गुलाल लगा कर खुशी का इजहार किया और स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के प्रति विशेष रूप से आभार प्रकट किया.
नेताओं ने कहा कि उत्तर से दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्वार और नये पुल के निर्माण से बिहार के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार, रालोसपा नेता नागेश्वर राय, लोजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार सिंह, मनींद्र नाथ सिंह, मनीष शुक्ला, कामेश्वर प्रसाद सिंह, गीता कुशवाहा, राजेश कुमार शर्मा, राज कुमार पासवान, रणविजय चौरसिया आदि उपस्थित थे.