21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर से हटाया जा रहा अतिक्रमण

एक बार फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान हाजीपुर : जिला प्रशासन के निर्देश पर शहर में एक बार फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान. जोर-शोर से शुरू किये गये इस अभियान में नगर थाने की पुलिस ने सक्रियता दिखायी है. कुछ इस अंदाज में अभियान की शुरुआत की गयी है, जिससे लगे कि प्रशासन इस बार […]

एक बार फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
हाजीपुर : जिला प्रशासन के निर्देश पर शहर में एक बार फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान. जोर-शोर से शुरू किये गये इस अभियान में नगर थाने की पुलिस ने सक्रियता दिखायी है. कुछ इस अंदाज में अभियान की शुरुआत की गयी है, जिससे लगे कि प्रशासन इस बार सख्त है और किसी भी अतिक्रमकारी को बख्शा नहीं जायेगा. बता दें कि अतिक्रमण और जाम का पर्याय बन चुके हाजीपुर शहर में जब भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है. नतीजा ढाक का तीन पात ही नजर आया है.
हटाने के बाद फिर काबिज हो जाते हैं अतिक्रमणकारी : एक से दो दिन तक इसका असर दिखता है, लेकिन तीसरे दिन से स्थिति फिर जस-की-तस हो जाती है. बहरहाल, बीते शुक्रवार से शुरू किये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान का इतना असर जरूर हो रहा है कि जिस दिन जिस मार्ग में अतिक्रमण हटाया जाता है, वहां अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच जा रहा है.
पुलिस बल और जेसीबी मशीन के साथ अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मियों का दल जैसे ही अतिक्रमण हटाने पहुंचता है. इससे खास कर फुटपाथी दुकानदारों में अफरातफरी मच जाती है. वे अपनी दुकानों को आनन-फानन में हटाने लगते हैं. जो नहीं हटाते हैं, उनके सामान को क्रेन से उठाकर ट्रैक्टर पर ढाेया जा रहा है.
लाइलाज मर्ज बना अतिक्रमण और जाम : कहने की जरूरत नहीं कि सड़कों और नालों पर अतिक्रमण जिला मुख्यालय की पहचान बनगयी है. यह शहर हर दिन रुक-रुक कर लगनेवाले जाम से कराहता रहता है. यूं तो जाम की समस्या के पीछे कई कारण हैं, लेकिन इसकी सबसे बड़ी वजह अतिक्रमण है. शहर का कोई भी मार्ग और कोई भी चौक-चौराहा ऐसा नहीं, जिस पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा न हो.
सड़कों पर सजीं दुकानें, चलना हुआ मुश्किल : शहर का मुख्य मार्ग हो या कस्बों की सड़कें, अतिक्रमण की तसवीर हर जगह नजर आती है. सड़क के फुटपाथों पर सुबह होते ही दुकानें सज जाती हैं.
देर शाम तक सड़कों पर अतिक्रमण के चलते राहगीरों का चलना भी दुश्वार हो जाता है. शहर के गांधी चौक से लेकर राजेंद्र चौक, अनवरपुर चौक से लेकर रामाशीष चौक, सुभाष चौक से लेकर राजेंद्र चौक, गुदरी बाजार से लेकर मसजिद चौक और बुद्धमूर्ति चौक से जौहरी बाजार, सिनेमा रोड, यादव चौक से लेकर स्टेशन चौक तक हर तरफ सड़कों पर ही हजारों दुकानें लगी दिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें