हाजीपुर : रेल प्रशासन यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की लगातार घोषणा करते रहती है, लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के कारण लोगों को असुविधा का शिकार होना पड़ता है. हाजीपुर जंकशन परिसर में एक डिलक्स और एक सामान्य शौचालय है, और दोनों के संचालक निर्धारित शुल्क से ज्यादा मनमानी वसूली करते हैं लेकिन उन्हें टोकनेवाला कोई नहीं है.
Advertisement
रेल परिसर के शौचालय में होती है मनमाना वसूली
हाजीपुर : रेल प्रशासन यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की लगातार घोषणा करते रहती है, लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के कारण लोगों को असुविधा का शिकार होना पड़ता है. हाजीपुर जंकशन परिसर में एक डिलक्स और एक सामान्य शौचालय है, और दोनों के संचालक निर्धारित शुल्क से ज्यादा मनमानी वसूली करते हैं लेकिन उन्हें टोकनेवाला […]
क्या है व्यवस्था : परिसर में एक डिलक्स और एक सामान्य पे एंड यूज शौचालय है. इसके अलावा प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर भी एक शौचालय है. लेकिन तीनों में ही कोई शुल्क अंकित नहीं है और इसके संचालक लोगों से मनमाना वसूली करते हैं. इसे कभी देखा जा सकता है. हालांकि इस मामले में किसी प्रशासनिक पदाधिकारी ने इसका संज्ञान नहीं लिया. फलत: यात्री मनमाना शुल्क अदा करने को विवश हैं.
सामान्य शौचालय में शौच के लिये दो रुपये और स्नान एवं शौचालय के लिये पांच रुपये और डिलक्स शौचालय में शौच के लिए पांच एवं स्नान तथा शौच के लिए सात रुपये निर्धारित है. सामान्य शौचालय में 2 रुपये के बदले पांच और डिलक्स में पांच के बजाये 7 रुपये की वसूली धड़ल्ले से हो रही है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन यात्रा करनेवाले यात्रियों की संख्या लगभग 15 हजार है और उसके अनुपात में तीन शौचालय की व्यवस्था है. मनमाना वसूली की कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. यात्रियों को कोई परेशानी नहीं है.
राणा रंधीर, वाणिज्य निरीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement