लालगंज : अपने अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए लालगंज के दो किसानों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है, जिसमें एक महिला मशरूम उत्पादक किसान लालगंज बाजार के अगरपुर निवासी मनोरमा सिंह हैं, जिन्हें हिमाचल प्रदेश के सोलन में आयोजित मशरूम की 18 वीं वार्षिक कार्यशाला में मशरूम उत्पादन एवं उसके विकास के लिए किये गये कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है.
दूसरे किसान हैं किसान श्री से सम्मानित घटारो निवासी व लालगंज प्रखंड आत्मा अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह, जिन्हें हर्टिकल्चर के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राजस्थान में सम्मानित किया गया है. इन्होंने आम की तीन छोटी व बारहमासी वेराइटी तैयार कर हर्टिकल्चर कृषि के क्षेत्र में अपना सिक्का जमाया है. किसानों ने उन्हें बधाई दी है.