Advertisement
वीआर कॉलेज के प्रबंधन पर हो कार्रवाई
हाजीपुर : बिहार इंटरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ, वैशाली ने भगवानपुर स्थित विशुन राय कॉलेज की मान्यता निलंबित करने के बोर्ड अध्यक्ष के निर्णय का विरोध करते हुए चिंता व्यक्त की है. नया टोला में प्रो अमरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि परीक्षा एवं मूल्याकांन में सेटिंग, […]
हाजीपुर : बिहार इंटरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ, वैशाली ने भगवानपुर स्थित विशुन राय कॉलेज की मान्यता निलंबित करने के बोर्ड अध्यक्ष के निर्णय का विरोध करते हुए चिंता व्यक्त की है.
नया टोला में प्रो अमरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि परीक्षा एवं मूल्याकांन में सेटिंग, गेटिंग करना तथा छात्रों से अधिक पैसे की उगाही प्राचार्य द्वारा की गयी है, तो कार्रवाई उन पर होनी चाहिए मान्यता निलंबित करने से 50 से अधिक शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के परिवार प्रभावित होंगे और उनके सामने भूखे मरने की नौबत उत्पन्न हो जायेगी. बोर्ड अध्यक्ष का निर्णय अमानवीय है.
कॉलेज का मूल्यांकन केंद्र पटना में क्यों : शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने विरोध प्रकट करते हुए कहा कि वैशाली जिले के सभी शिक्षण संस्थानों के इंटर, विज्ञान, कला एवं वाणिज्य विषयों का मूल्यांकन केंद्र, आरा, भभुआ, भागलपुर एवं गया में बनाया गया था, लेकिन पूर्व से चर्चित, विवादित एवं जांच के घेरे मेंरहनेवाला विशुन राय कॉलेज
प्रशासन को लेकर बोर्ड ने सतर्कता क्यों नहीं बरती. किस मजबूरी के तहत मूल्यांकन केंद्र पटना में ही क्यों बनाया गया?
आइएएस रैंक के अधिकारी की मांग : बैठक में प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से बिहार बोर्ड के सचिव एवं अध्यक्ष पद पर आइएएस रैंक के अधिकारी की नियुक्ति एवं कॉलेज शासी निकाय एवं प्राचार्य के पद पर ईमानदार लोगों को नियुक्त करने की मांग की. दूसरे प्रस्ताव पर सरकार से परीक्षा फल के आधार पर दिये जानेवाली अनुदान पद्धति में बदलाव कर सेवाशर्त सहित वेतनमान देने की मांग की.
बैठक में ये थे उपस्थित :
प्रो सुबोध कुमार सिन्हा, प्रो रंधीर कुमार, प्रो सुनिल कुमार, प्रो अनिता कुमारी, प्रो कृष्णा सिंह, प्रो रवींद्र, प्रो देवेंद्र प्रसाद, प्रो मनोज कुमार, प्रो अमोद भूषण, प्रो अवधेश कुमार, प्रो प्रमोद कुमार, प्रो जियाउद्दीन अहमद, प्रो कुमोद रंजन, प्रो राधेश्याम सिंह, प्रो वीरेंद्र सिंह, प्रो केदार गुप्ता, प्रो राधा रमण सिंह, प्रो रमेश कुमार, प्रो अरुण कुमार, प्रो सुजाता, प्रो विजय कुमार सिंह, प्रो राम प्रवेश सिंह, प्रो आरपी शर्मा, प्रो राम प्रवेश राय सहित अनेक शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement