लालगंज : हाजीपुर-लालगंज मुख्यमार्ग के घटारों मंदिर के पास सड़क पार कर रही सात वर्षीया लड़की को ट्रक ने कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतका अनामिका कुमारी गांव के ही जय प्रकाश साह की पुत्री थी. जो चौक पर बिस्कुट खरीदने आयी थी.
घटना के बाद ट्रक को लोगों ने पकड़ लिया तथा रामदौली निवासी ट्रक चालक मनोज साह को भी पकड़ लिया, जिसके साथ लोगों ने जम कर मारपीट भी की. तत्पश्चात लोगों ने सतर्कता बरतते हुए पास के एक घर में बंद कर दिया. वहीं, खलासी मनेर निवासी रवि कुमार भागने में सफल रहा. घटना के उपरांत लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया. इससे सड़क की दोनों तरफ छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. घटनास्थल पर घटना के दो घंटे के बाद करताहां एवं लालगंज पुलिस के पहुंचने से ग्रामीणों में रोष देखा गया. ग्रामीणों ने पुलिस के सामने ही ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया.
समाचार प्रेषण तक सड़क जाम था. ट्रक चालक ग्रामीणों के ही कब्जे में था. वहीं लोग मुआवजे की मांग को लेकर जिलाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों के घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर डटे थे. जहां स्थानीय पुलिस नि:सहाय दिख रही थी.