जंदाहा : खुजली पाउडर छिड़क कर लोगों को लूटने वाले गिरोह को चिह्नित कर उसकी नकेल कसने की दिशा में स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. लगातार हो रहीं ऐसी घटनाओं पर संज्ञान लेकर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरोह के सदस्यों की शिनाख्त के लिए अपना जाल बिछा दिया है.
गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के जंदाहा कुशहर मार्ग में सरैया गांव में एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने चलते टेंपो पर सवार एक महिला यात्री से हजारों नकद एवं जेवरात सहित लेडीज पर्स छीन लिये और भाग निकले. रसूलपुर निवासी गोपाल चौधरी की पत्नी एवं बेटी जंदाहा बाजार स्थित सेंट्रल बैंक से अपने खाते से पैसे की निकासी कर बाजार में कुछ वस्त्र एवं जेवरात की खरीदारी कर एक टेंपो से अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान पांच बजे अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने बतायी कि अपनी बहन की बेटी के साथ सेंट्रल से 50 हजार रुपये की निकासी की थी.
उसके बाद बाजार के बालाजी वस्त्रालय से कुछ कपड़ा एवं एक सोने-चांदी के दुकान से दो पायलों की खरीदारी कर टेंपो स्टैंड से टेंपो पर पहुंची, इसी बीच किसी ने उनकी बहन की बेटी की गरदन के पीछे कवाछ छींट दी, जिससे लड़की परेशानी में आ गयी. तत्पश्चात वे शीघ्र पहुंचने के लिए स्टैंड से एक टेंपों को रिजर्व कर टेंपों पर सवार होकर चली. टेंपो जैसे ही मुनेश्वर चौक से आगे सरैया गांव पहुंची कि अचानक एक बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने अपनी बाइक से सटा लड़की के हाथ से चलती टेंपो से पर्स छीन ली एवं तेजी से भाग निकले. इस दौरान लड़की टेंपों से नीचे भी गिर गयी तथा शोर मचाया, लेकिन अपराधी महुआ की ओर भाग निकले. घटना की सूचना पर जंदाहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है तथा मामले के जांच-पड़ताल एवं अग्रेतर कार्रवाई जारी है.