केंद्रीय मंत्री रामविलास ने कहा, अपराध बेकाबू, ज्यादातर मामलों में राजद के लोग शामिल
Advertisement
सूबे में जंगलराज से भी बुरा हाल
केंद्रीय मंत्री रामविलास ने कहा, अपराध बेकाबू, ज्यादातर मामलों में राजद के लोग शामिल मतदान के दौरान मरे युवक के परिजनों से मिले रामविलास पासवान भगवानपुर/सराय : सराय थाना क्षेत्र के प्रबोधी नरेंद्र गांव में पिछले 18 मई को पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान हुई गोलीबारी में गोली लगने से मृत प्रबोधी गांव निवासी […]
मतदान के दौरान मरे युवक के परिजनों से मिले रामविलास पासवान
भगवानपुर/सराय : सराय थाना क्षेत्र के प्रबोधी नरेंद्र गांव में पिछले 18 मई को पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान हुई गोलीबारी में गोली लगने से मृत प्रबोधी गांव निवासी मुन्ना सिंह के घर केंद्रीय खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. पासवान ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. सरकार के ही विधायक, विधान पार्षद एवं मंत्री सारी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बिहार में तीन दारोगा की हत्या हुई, जिसमें दो घटना वैशाली की ही है. जहां पुलिस ही सुरक्षित नहीं है, वहां आमजनता का क्या होगा.
महागंठबंधन के तहत बनी सरकार की ही एक पार्टी राजद के नेता अपनी ही पार्टी के नेताओं से त्रस्त होकर अब सरकार के विरुद्ध बिगुल फूंक रहे हैं. जहां पुलिस और पत्रकार की जान पर ही आफत आ गयी है, वहां आमजनता की क्या स्थिति हो सकती है. दिनों-दिन धमकियां मिलनी शुरू हो गयी हैं. पटना के डॉक्टर अजीत कुमार को पत्र के माध्यम गोली भेज कर धमकियाें भरा पत्र दिया गया है. बिहार में अब जंगलराज नहीं, उससे भी बदतर स्थिति हो गयी है. अभी तक जो भी मामले का उद्भेदन पुलिस द्वारा की जा रही है, उसमें ज्यादातर मामलों में राजद के नेताओ का ही नाम सामने आ रहा है. मुन्ना सिंह की गोली मारकर हुई हत्या पूर्णरूपेण प्रशासन की शिथिलता है. ग्रामीणों के अनुसार चुनाव के पूर्व अनुमंडल अधिकारी से लेकर चुनाव आयोग तक इस तरह की घटना घटने व मतदान केंद्र का स्थल बदलने को लेकर संभावना व्यक्त की थी, किंतु एक मुखिया प्रत्याशी रामएकबाल राय जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है वह राजद के जिला उपाध्यक्ष हैं. उनके इशारे पर ही सारा खेल होता रहा. यहां तो ‘सइयां भए कोतबाल तो अब डर काहे का’ वाली कहावत चरितार्थ हो रही है. इस दौरान पासवान ने आरक्षी अधीक्षक से बात कर अभियुक्तों पर जल्द कार्रवाई करने व जिलाधिकारी से बात कर मृतक मुन्ना की पत्नी को आर्थिक लाभ सहित अन्य सहायता दिलाने की बातें कहीं. उन्होंने ग्रामीणों से एक लिखित आवेदन देने को कहा, जिसको लेकर इस संबंध में गृहमंत्री से बात करने की बातें कहीं. श्री पासवान के साथ विधायक राजकुमार साह, पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह, सुनील कुशवाहा, पूर्व जिला पार्षद अवधेश कुमार सिंह, आशुतोष कुमार दीपू, अमोद प्रबोधी, रूपेश कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, दिनेश पांडेय, मुन्ना साह, सुरेश दास सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement