मृत महिला को एंबुलेंस पर लाद कर जबरन हटाने का आरोप
Advertisement
परिजनों ने किया हंगामा विरोध. इलाज के दौरान प्रसूता की मौत पर जताया आक्रोश, अस्पताल छोड़ कर भागे कर्मी
मृत महिला को एंबुलेंस पर लाद कर जबरन हटाने का आरोप चांदपुरा के चैनपुर नन्हकार के अमोद कुमार सहनी की पत्नी की गयी जान सुनीता देवी की 11 बजे के करीब मौत के बाद सभी भागे देसरी : थाना क्षेत्र के जफराबाद में गाजीपुर-देसरी सड़क के किनारे संचालित माशिका क्लिनिक में एक प्रसूता की मौत […]
चांदपुरा के चैनपुर नन्हकार के अमोद कुमार सहनी की पत्नी की गयी जान
सुनीता देवी की 11 बजे के करीब मौत के बाद सभी भागे
देसरी : थाना क्षेत्र के जफराबाद में गाजीपुर-देसरी सड़क के किनारे संचालित माशिका क्लिनिक में एक प्रसूता की मौत बच्चा जन्म लेने के दौरान हो गयी. इसके बाद अस्पताल के कर्मियों ने उसके परिजन को लाश गाड़ी में लाद कर पटना इलाज करवाने के लिए कहा. जब परिजनों ने गाड़ी में लदी महिला को देखा, तो वह मृत थी. तब तक सभी कर्मी अस्पताल छोड़ कर भाग गये. इस पर परिजनों ने जम कर हंगामा करना शुरू कर दिया.
वहीं, दल-बल के साथ थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चांदपुरा ओपी क्षेत्र के चैनपुर नन्हकार गांव के अमोद कुमार सहनी की पत्नी सुनीता देवी को यहां भरती करवाया था, जिसकी 11 बजे के करीब मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों को दिग्भ्रमित कर सभी अस्पताल के कर्मी भाग गये. उधर, क्लिनिक के संचालक का कोई अता-पता नहीं चल रहा है.
बोर्ड पर एक भी मोबाइल नंबर अंकित नहीं है. अस्पताल के संचालक ने कई माह से क्षेत्र में वाहन से प्रचार करवाया था कि महिलाओं के संपूर्ण इलाज का एकमात्र यह क्लिनिक है. इस पर विश्वास कर मृतक के परिजनों ने उसे यहां भरती करवाया, तो इलाज में कोताही बरतने के कारण उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement