लालगंज/राजापाकर : लालगंज थाने के पोझिया हाट के पास शुक्रवार की शाम शराब की नशे में धुत कुछ बदमाशों ने एक पत्रकार अजीत कुमार के साथ हाथापाई की व जान से मारने की धमकी दी. घटना को अंजाम देनेवाला युवक राहुल उर्फ होरिल पोझिया गांव के कैलाश राय का पुत्र व बसंता, जहानाबाद पंचायत के सरपंच दिग्विजय चौरसिया का चालक बताया जाता है. लालगंज के पत्रकारों ने घटना की निंदा की है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
Advertisement
पत्रकारों की हत्या लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश
लालगंज/राजापाकर : लालगंज थाने के पोझिया हाट के पास शुक्रवार की शाम शराब की नशे में धुत कुछ बदमाशों ने एक पत्रकार अजीत कुमार के साथ हाथापाई की व जान से मारने की धमकी दी. घटना को अंजाम देनेवाला युवक राहुल उर्फ होरिल पोझिया गांव के कैलाश राय का पुत्र व बसंता, जहानाबाद पंचायत के […]
सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन एवं चतरा के पत्रकार इंद्रदेव यादव की अपराधियों द्वारा की गयी निर्मम हत्या के विरोध में बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा पत्रकारों की बैठक ज्ञान निकेतन स्कूल परिसर में हुई. लोगों ने पत्रकार स्व रंजन की निर्मम हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कमजोर करने की साजिश है.
इस दौरान हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं पत्रकारों के परिजन को मुआवजा के रूप में 50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने की मांग की गयी. बैठक में शामिल लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. शोक व्यक्त करनेवालों में पत्रकार नीरज कुमार, अरुण श्रीवास्तव, मणिभूषण कुमार, जितेंद्र गुप्ता के अलावा नागेंद्र प्रसाद सिंह, रवींद्र यादव, उपेंद्र सिंह, मो कमरे आलम आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement