31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभार्थियों ने राशि के लिए जाम की सड़क

बिदुपुर : बिदुपुर थाने की कथौलिया पंचायत में गत नौ माह से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत पेंशन का वितरण नहीं किये जाने के विरोध में लाभार्थियों ने हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग को घंटों जाम किया. लाभार्थियों द्वारा निवर्तमान मुखिया एवं उनके पति के विरोध में नारे लगाये जा रहे थे. बिदुपुर प्रखंड अंतर्गत मुस्तफापुर चकौसन […]

बिदुपुर : बिदुपुर थाने की कथौलिया पंचायत में गत नौ माह से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत पेंशन का वितरण नहीं किये जाने के विरोध में लाभार्थियों ने हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग को घंटों जाम किया. लाभार्थियों द्वारा निवर्तमान मुखिया एवं उनके पति के विरोध में नारे लगाये जा रहे थे. बिदुपुर प्रखंड अंतर्गत मुस्तफापुर चकौसन के निकट हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग को जाम किया गया,

जिसके कारण मुख्य मार्ग पर आवागमन घंटों बाधित रहा. जानकारी के अनुसार दलित-महादलित बस्ती के लाभार्थियों सहित अन्य लाभार्थियों ने गत नौ माह से विभिन्न प्रकार की पेंशन नहीं दिये जाने के विरोध में इस मार्ग को जाम किया गया. जाम स्थल पर शोभा देवी, दौलतिया देवी, सुमित्रा देवी, भोलिया देवी आदि ने आरोप लगाया कि निवर्तमान मुखिया एवं उनके पति द्वारा एक साजिश के तहत जान-बूझ कर पेंशन राशि का वितरण नहीं कराया गया.

इसके कारण सैंकड़ों लाभार्थी पेंशन राशि से वंचित हैं. जाम स्थल पर आक्रोशित लोगों द्वारा निवर्तमान मुखिया एवं उनके पति के विरुद्ध नारे लगाये जा रहे थे. जाम की सूचना पर बिदुपुर थाने के अवर निरीक्षक गजेंद्र प्रसाद सिंह ने जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम हटवाया. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनिया लाल यादव ने बताया कि दो-तीन दिन बाद पेंशन का वितरण कराया जायेगा. इसकी सूचना पूर्व से ही दी जा चुकी है, लेकिन पंचायत के मुखिया के साथ चल रही राजनीतिक साजिश के तहत जान-बूझ कर राजनीतिक प्रतिद्वंदी के बहकावे में आकर यह जाम कराया जा रहा है. बीडीओ ने कहा कि सड़क जाम कराने वाले एवं इस मामले को तूल देने वाले को चिह्नित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें