27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 से अधिक चापाकल चालू

सराहनीय. पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों को मिलने लगी राहत खराब चापाकलों की मरम्मत शुरू डीएम के निर्देश पर उठाया गया कदम पेयजल संकट का सामना रहे जिलावासियों की समस्या का समाधान होने लगा है. डीएम के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, हाजीपुर प्रमंडल द्वारा जिले में खराब पड़े चापाकलों को दुरुस्त कराया […]

सराहनीय. पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों को मिलने लगी राहत

खराब चापाकलों की मरम्मत शुरू
डीएम के निर्देश पर उठाया गया कदम
पेयजल संकट का सामना रहे जिलावासियों की समस्या का समाधान होने लगा है. डीएम के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, हाजीपुर प्रमंडल द्वारा जिले में खराब पड़े चापाकलों को दुरुस्त कराया जा रहा है. अब तक दो सौ से अधिक चापाकलों का चालू कराया जा चुका है. हालांकि जिले में बेकार पड़े चापाकलों की संख्या हजारों में है. इसका दस प्रतिशत भी अभी तक दुरुस्त नहीं हो सका है. लेकिन इतने से ही लोगों को कुछ राहत मिलने लगी है.
हाजीपुर : जिले में पेयजल संकट से जूझते लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद नजर आने लगी है. पेयजल संकट के समाधान के लिए प्रशासनिक कवायद जारी है. जिलाधिकारी रचना पाटील की पहल और प्रयास से बंद पड़े चापाकलों से पानी निकलना शुरू हो गया है. डीएम के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, हाजीपुर प्रमंडल द्वारा जिले में खराब पड़े चापाकलों को दुरुस्त कराया जा रहा है. अब तक दो सौ से अधिक चापाकलों का चालू कराया जा चुका है.
हालांकि अभी कई चापाकलों की मरम्मत की जानी है. परंतु, इस पहल से लोगों को राहत मिलनी शुरू हो गयी है. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता रामचन्द्र प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी 16 प्रखंडों में विभाग द्वारा लगाये गये कुल 21 हजार 932 चापाकलों में तीन हजार 858 चापाकल बंद हैं, जिन्हें चालू कराने का काम शुरू कर दिया गया है. अभी तक 210 चापाकलों की मरम्मत की जा चुकी है.
आठ मोबाइल टीमें और 12 गाड़ियां दौड़ायी जा रहीं चापाकलों की मरम्मत के लिए : खराब चापाकलों की मरम्मत के लिए आठ चलंत मरम्मत टीमें विभिन्न प्रखंडों में दौड़ायी जा रही हैं. जिलाधिकारी के द्वारा परिवहन विभाग के माध्यम से सभी मोबाइल टीमों के लिए वाहन उपलब्ध कराये गये हैं. सदर प्रखंड के लिए एक, राघोपुर के लिए एक, लालगंज और भगवानपुर प्रखंड को मिला कर एक, वैशाली और पटेढ़ी बेलसर प्रखंड को मिला कर एक, महुआ में एक, महनार में एक, गोरौल और चेहराकलां प्रखंड के लिए एक तथा देसरी और सहदेई प्रखंड को मिला कर एक मोबाइल टीम बनायी गयी है. इन आठ वाहनों के अलावा चार बोलेरो गाड़ियां सहायक अभियंताओं को मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने के लिए उपलब्ध करायी गयी हैं.
स्पेयर पार्ट्स का अभाव, आपूर्ति के लिए जारी हुआ टेंडर : चापाकलों की मरम्मत के लिए टीम तो बना दी गयी हैं, लेकिन पीएचइडी के पास सामान की घोर कमी है. स्पेयर पार्ट्स के अभाव में बंद चापाकलों को चालू कराना मुश्किल है. पिछले महीने ही स्पेयर पार्टस उपलब्ध कराने के लिए विभाग के मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता को लिखा गया था, इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. अभी जिला स्तर पर ही कुछ सामान की मरम्मत तो हो जा रही है,
लेकिन इंडिया मार्क 2 या 3 जैसे चापाकलों को दुरुस्त करने में स्पेयर पार्टस की कमी आड़े आ रही है. हालांकि इसका भी समाधान निकाल लिया गया है. कार्यपाल अभियंता ने बताया कि स्पेयर पार्टस की आपूर्ति के लिए 14 लाख 77 हजार रूपयें का टेंडर निकाला गया है. चापाकलों को चालू कराने में सामानों की कमी नहीं होने दी जायेगी.
कहां कितने चापाकल हैं खराब
हाजीपुर 496
राघोपुर 694
बिदुपुर 616
लालगंज 264
भगवानपुर 68
गोरौल 142
चेहराकलां 74
वैशाली 254
पेटेढ़ी बेलसर 217
महुआ 187
राजापाकर 10
पातेपुर 251
जंदाहा 167
महनार 123
सहदेई 63
देसरी 132
कहते हैं अधिकारी
जिले में बंद चापाकलों को चालू कराने का काम चल रहा है. अभी तक 210 चापाकलों की मरम्मत की जा चुकी है. तमाम चामाकलों को दुरुस्त किए जाने तक यह कार्य चलता रहेगा. जून तक सभी चापाकलों को ठीक कर लिया जायेगा. सामग्रियों की आपूर्ति के लिए 14 लाख 77 हजार रुपये का टेंडर निकाला गया है.
इ रामचंद्र प्रसाद, कार्यपालक, अभियंता,पीएचइडी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें