28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहराकलां में शांतिपूर्ण हुआ मतदान

चौथा चरण. पहली बार वोटिंग करनेवाले मतदाताओं के चेहरे खिले कहीं से किसी अप्रिय घटना की नहीं है सूचना डीएम ने मतदान कार्यों का लिया जायजा चेहराकलां : क्रवार की सुबह के छह बजे हैं. मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर जुटने लगी है. जैसे ही सात बजा, मतदान आरंभ हो जाता है. लोग झुलसा […]

चौथा चरण. पहली बार वोटिंग करनेवाले मतदाताओं के चेहरे खिले
कहीं से किसी अप्रिय घटना की नहीं है सूचना
डीएम ने मतदान कार्यों का लिया जायजा
चेहराकलां : क्रवार की सुबह के छह बजे हैं. मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर जुटने लगी है. जैसे ही सात बजा, मतदान आरंभ हो जाता है. लोग झुलसा देनेवाली गरमी से बचने के लिए जल्द-से-जल्द मतदान कर घर जाना चाहते हैं.
प्रखंड क्षेत्र के सभी 159 बूथों से प्रखंड कार्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष में ससमय मतदान आरंभ होने की खबर आ जाती है. शांतिपूर्ण हो रहे मतदान की खबर से प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी समेत सभी पदाधिकारी व मतदानकर्मी खुश हैं.
कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना या योजना की खबर नहीं है. उधर, छह सेक्टरों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस बल व पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त कर निर्वाचन की निगरानी कर रहे हैं. कुछेक जगह से आ रही किसी गड़बड़ी की संरचना भी गलत साबित हो रही है. उधर, आग बरसती गरमी में भी मतदाताओं के अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. दोपहर तक लगभग 40 प्रतिशत मतदान हो चुका है. उसके बाद बूथों पर भीड़ कुछ कम होती है. पुन: दोपहर बाद मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगती है.
अधिकारियों की टीम करती रही भ्रमण : चेहराकलां. प्रखंड क्षेत्र के अनेक बूथों का भ्रमण कर डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी रचना पाटील ने हो रहे मतदान कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान डीएम के साथ आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार व आॅब्जर्वर मौजूद थे. उक्त टीम के जाने के बाद मतदान कर्मियों ने राहत की सांस ली. उधर, बीडीओ प्रियंका, डीसीएलआर रामदुलार राम, एसडीओ प्रशिक्षु डीएसपी रजनीश कुमार, सीओ चंद्रशेखर तिवारी समेत सभी पदाधिकारियों ने मतदान केंद्रों का लगातार दौरा कर हर गतिविधि पर नजर बनाये रखा.
सभी पदों के 982 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों में बंद : चेहराकलां. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के साथ ही विभिन्न पदों के 982 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गयी.
बताते चलें कि प्रखंड की 12 पंचायतों में मुखिया के लिए 144, सरपंच के लिए 58, पंसस के लिए 135, वार्ड सदस्य के लिए 441, पंच के लिए 180 व जिला पार्षद के लिए 24 उम्मीदवार समेत कुल 982 प्रत्याशी चुनावी मैदान थे. वहां शुक्रवार को मतदाताओं ने उनके भाग्य का फैसला कर दिया. मालूम हो कि प्रखंड में 12 मुखिया, 12 सरपंच, 16 पंसस, 158 वार्ड सदस्य, 158 पंच व 2 जिला पार्षद समेत कुल 358 पदों के लिए निर्वाचन हुआ है.
कई बूथों पर पीने के पानी की रही घोर किल्लत : चेहराकलां. प्रखंड क्षेत्र के कई बूथों पर पेयजल व शेड की पर्याप्त व्यवस्था न होने से मतदाताओं के साथ-साथ मतदान कर्मियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
तमाम दिक्कतों के बाद भी लोकतंत्र की मजबूती के लिए लोगों ने मतदान कर प्रजातंत्र की उपयोगिता साबित की. युवा तो युवा महिलाओं व बुजुर्गों ने भी कड़ी धूप की परवाह किये बगैर बूथ पर पहुंच कर वोट गिराये. अंतिम समय में भी पहुंच कर लोगों ने देर शाम तक मतदान किये. पहली बार वोटिंग करने आये मतदाताओं के चेहरे खिले थे.
उनकी खुशी उन्हें देश के एक जिम्मेवार नागरिक होने का एहसास दिला रही थी. उधर, चलने में असमर्थ वृद्ध मतदाताओं भी वोट किया. यही वजह थी कि अमूमन आग बरसती गरमी ने घरों में ही कैद रहनेवाले बुजुर्ग महिला व पुरुष मतदाताओं ने भी स्वास्थ्य की चिंता किये बगैर मतदान कर लोकतंत्र की जड़ें मजबूत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें