गोरौल : प्रखंड के भुआलपुर उर्फ बहादुरपुर पंचायत के दलित एवं महादलित मतदाताओं ने मतदान के दौरान बूथ पर कब्जा कर दबंगों द्वारा मतदान करने से वंचित कर देने का आरोप लगाते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी गोरौल को एक आवेदन दिया है. ग्रामीणों द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत भुआलपुर की बूथ संख्या 66, 67, 68, 69, 70, 71 एवं 72 को गांव के दबंगों द्वारा चुनाव के दौरान कब्जा कर लिया जाता है और वोटरों को धमकाते हुए अपने पक्षों में मतदान करने का दबाव भी ला जाता है. वोट नहीं करने पर मतदाताओं के साथ मारपीट कर भगा दिया जाता है
और बूथ को अपने कब्जे में लेकर बूथ छाप लेते हैं. मतदाता लखिंद्र राम जीतू राम, रामजी राम, कपिलदेव महतो, विनोद महतो, कंचन महतो, अरविंद कुमार सहित दर्जनों मतदाताओं ने भी आरोप लगाया है कि मतदान के समय दबंगों द्वारा उपर वर्णित बूथों पर खुलेआम हंगामा मचाते हुए हमलोगों को मत देने से वंचित कर दिया जाता है. सभी बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की मांग की है .