ज्यादातर टेंपोचालक होते हैं नाबालिग व बिना लाइसेंसधारी
Advertisement
जान हथेली पर ले टेंपो से यात्रा कर रहे लोग
ज्यादातर टेंपोचालक होते हैं नाबालिग व बिना लाइसेंसधारी ओवरलोड कर बैठाते हैं पैसेंजरों को देसरी : हाजीपुर-जंदाहा राष्ट्रीय उच्च पथ 103 पर टेंपोचालकों की मनमानी से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एक तरफ जहां इन चालकों की अनियमितता तथा अधिक यात्रियों को जबरन चढ़ा कर गाड़ी चलाने से लोगों को परेशानी […]
ओवरलोड कर बैठाते हैं पैसेंजरों को
देसरी : हाजीपुर-जंदाहा राष्ट्रीय उच्च पथ 103 पर टेंपोचालकों की मनमानी से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एक तरफ जहां इन चालकों की अनियमितता तथा अधिक यात्रियों को जबरन चढ़ा कर गाड़ी चलाने से लोगों को परेशानी होती है, वहीं इनकी गाड़ी में बज रही ऊंची आवाजों में अश्लील तथा भोजपुरी गाने से भी लोग काफी परेशान नजर आते हैं. खास कर महिला-छात्राओं के साथ तो सबसे अधिक परेशानी होती है. वहीं, टेंपो की छत पर बैठ कर लोग यात्रा कर रहे हैं. ज्यादातर टेंपोचालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के नाबालिग ही हैं.
इतना ही नहीं, किसी-किसी गाड़ी पर तो रजिस्ट्रेशन नंबर तक भी लिखा हुआ नहीं रहता है. कुछ टेंपो तो बिना इंश्योरेंस के ही चलते हैं. इन गाड़ियों में यात्रियों को बैठाने का भी कोई हिसाब-किताब नहीं रहता है. टेंपो की अगली सीट पर तीन सवारी बैठाने के बाद उसी में किसी तरह घुस कर चालक भी बैठ जाता है. पीछे की सीटों पर तो तीन सवारी की जगह चार से पांच सवारी को जबरन बैठाया जाता है. यात्री को भी मजबूरन बैठना पड़ता है.
चूंकि चालक के मनमुताबिक जब तक गाड़ी के अंदर और छत पर सवारी नहीं बैठता है, तब तक गाड़ी नहीं खुलती है. इसके बाद अनियंत्रित होकर गाड़ी भी चलायी जाती है. इसी सब कारण से इस रोड में सबसे अधिक टेंपो एक्सिडेंट होता रहता है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन, वैशाली से सभी टेंपो पर टेंपो मालिक का नाम, चालक का नाम एवं मोबाइल नंबर अंकित कराने तथा अधिक पैसेंजर जबरन चढ़ाने पर रोक लगाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement