सोमवार की रात हेलाबाजार मुहल्ले में लगी थी भयावह आग
Advertisement
आबाद होने लगे टेंट
सोमवार की रात हेलाबाजार मुहल्ले में लगी थी भयावह आग दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया था काबू हाजीपुर : सोमवार की रात शहर के हेलाबाजार मुहल्ले में लगी आग के बुझते ही वहां फिर से टेंट आबाद होने लगे हैं. हेलाबाजार में गत रात लगी आग से लगभग दो सौ से […]
दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया था काबू
हाजीपुर : सोमवार की रात शहर के हेलाबाजार मुहल्ले में लगी आग के बुझते ही वहां फिर से टेंट आबाद होने लगे हैं. हेलाबाजार में गत रात लगी आग से लगभग दो सौ से ज्यादा झोंपड़ी जल कर खाक हो गयी थी. आग की भयावहता को देख बड़ी संख्या में जुटे आसपास के लोगों के सहयोग से दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था. इस अगलगी में भले ही किसी जानमाल की क्षति नहीं हुई,
लेकिन यदि कुछ देर तक आग पर काबू नहीं पाया जाता तब यह भारी विनाशलीला का कारण बन सकती थी. एक मठ की जमीन पर कुछ भूमिहीनों द्वारा गाड़ी गयीं झोपड़ियों में किसी कारण से आग लग गयी और देखते-ही-देखते इस बसावट की सारे झोंपड़ियां जल गयीं. इसके साथ ही कई पक्के मकान भी इसके जद में आये, लेकिन नागरिकों के सहयोग एवं प्रशासनिक सक्रियता से आग पर काबू पा लिया गया. मंगलवार को लोग झोंपड़ियों की राख को हटा कर वहां टेंट लगा रहे थे.
इस संबंध में पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष एवं सदर अंचलाधिकारी ने बताया कि प्रभावित घरों की वास्तविक संख्या और क्षति का सर्वेक्षण कराया जा रहा है. सर्वेक्षण प्रतिवेदन मिलने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement