राजापाकर : केसीआइ विद्यालय, राजापाकर के परिसर में शिक्षाविद, समाजसेवी एवं स्थानीय लोगों की एक बैठक हुई. इसमें सरकार द्वारा पूर्ण शराबबंदी के निर्णय का सभी ने स्वागत किया. वहीं, आम लोगों के लिए जनहित के काम करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी गयी. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी से समाज के गरीब, मजदूर, असहाय वर्गों को काफी फायदा हुआ है.
वह मेहनत करके कमाये गये पैसो को शराब तथा अन्य नशीले पदार्थो की सेवन में दुरुपयोग करते थे. अब चाह कर भी वह सेवन नहीं कर सकते हैं. राज्य सरकार ने पूर्ण शराबबंदी के अलावा अन्य नशीले पदार्थो पर भी पूर्ण चौकसी के साथ रोक लगायी है. इस शराबबंदी से लूट-खसोट, चोरी, डकैती, अपहरण, बलात्कार की घटनाओं पर भी विराम लगेगा. इस मौके पर रामनेरश सिंह, अरविंद गुप्ता, दीपक कुमार, विनोद सिंह, दीपक सिंह, बुलबुल कुमार समेत विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं अन्य उपस्थित थे.