31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव. प्रथम चरण के मतदान की तिथि नजदीक आयी

293 ने किया नामांकन राघोपुर : बुधवार को पांचवें वें दिन प्रखंड की 20 पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए कुल 293 लोगों ने नामांकन के परचे भरे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार, मुखिया के लिए 30 महिला व 1 पुरुष, पंसस के लिए 22 महिला व 17 पुरुष, सरपंच के लिए 15 महिला व […]

293 ने किया नामांकन

राघोपुर : बुधवार को पांचवें वें दिन प्रखंड की 20 पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए कुल 293 लोगों ने नामांकन के परचे भरे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार, मुखिया के लिए 30 महिला व 1 पुरुष, पंसस के लिए 22 महिला व 17 पुरुष, सरपंच के लिए 15 महिला व 9 पुरुष, वार्ड सदस्य के लिए 65 महिला व 56 पुरुष व पंच पद के लिए 31 महिला व 32 पुरुष समेत कुल 293 प्रत्याशियों ने परचे दाखिल किये.
नामांकन के चौथे दिन प्रखंड की 20 पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए 196 महिला व 143 पुरुष समेत कुल 339 लोगों ने परचे दाखिल किये. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी शशिप्रिय वर्मा ने बताया कि मुखिया पद के लिए 29 महिला व 25 पुरुष, पंसस के लिए 22 महिला व 26 पुरुष, सरपंच के लिए 14 महिला व 13 पुरुष, वार्ड सदस्य के लिए 85 महिला व 58 पुरुष एवं पंच के लिए 46 महिला व 21 पुरुष उम्मीदवारों ने नामजदगी के परचे भरे. नामांकन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल है.
मुखिया के लिए वोट मांग रहे लोग : महनार. महनार प्रखंड की अधिकांश पंचायतों के मतदाता प्रत्याशियों के बार-बार वोट मांगने आने से परेशान हैं, तो दूसरी ओर गारीगामा पंचायत के अधिकांश मतदाता चैन की वंशी बजा रहे हैं. क्योंकि इनके यहां प्रत्याशियों की आपाधापी कम है. यह एक ऐसी पंचायत है
जहां मतदाता ही मुखिया प्रत्याशी संगीता सिंह के लिए वोट मांगते नजर आते हैं. हरपुर निवासी राजकिशोर सिंह, कुकु सिंह, बैकुंठ सिंह, संजय, दीपक कुमार, गोपाल सिंह, अवधेश सिंह एक टोली में तो दूसरी टोली में चंदेश्वर राम, भिखारी पासवान, रामनिवास पासवान, जयशंकर सहनी, बंगाली सहनी, नवीन कुमार, जगरनाथ साह, तपेश्वर पासवान आदि लोग ईंट छाप के लिए वोट मांग रहे हैं. इसके अतिरिक्त चमरहरा मुखिया पद से अशोक कुमार सिंह, सनौवर निशांत आदि लोग जनसंपर्क में जुटे हुए हैं.
प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकत : महुआ सदर. क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रचार में मचे घमासान के बीच विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने मतदाताओं के बीच जाकर जनसंपर्क में एड़ी-चोटी लगा दी है. सिंघाड़ा उत्तरी पंचायत से अनिल कुमार सिंह की पत्नी मुखिया प्रत्याशी रूबी देवी ने भी अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है.
वह अपने चुनाव चिह्न कैमरा छाप के साथ मतदाताओं के घर-घर जाकर जीत की आशीर्वाद मांग रही हैं. वहीं गौसपुर चकमजाहिद पंचायत के निर्वतमान मुखिया अजय भूषण दिवाकर की पत्नी स्मिता कुमारी अपने चुनाव चिह्न चिमनी छाप का हैंडबिल लेकर मतदाताओं के बीच जाकर अपने पक्ष में वोट देने का अपील कर रही हैं. हसनपुर ओस्ती पंचायत की मुखिया प्रत्याशी राजद नेत्री रेखा देवी उर्फ रेखा चौधरी अपने चुनाव चिह्न चिमनी छाप पर वोट देने की अपील मतदाताओं से कर रही हैं.
भदवास पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रहे विनोद कुमार राय ईंट छाप के निशान के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. फतहपुर पंचायत में युवा मुखिया प्रत्याशी गमगम मिश्रा अपने युवा समर्थकों के साथ अपने चुनाव चिह्न ब्लैक बोर्ड के साथ मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त करने में लगे हुए हैं. वहीं मधौल पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और पेशे से अमीन रामबालक शर्मा ने अपना चुनाव चिह्न गाजर छाप के साथ पंचायत की जनता के बीच अपनी जीत की दुआई के लिए डटे हुए हैं.
चुनाव प्रचार के लिए अनुमति : महुआ सदर. महुआ प्रखंड के चौथे चरण के निर्वाचन के लिए प्रखंड कार्यालय द्वारा संबंधित पद के प्रत्याशियों को उनके पद के मुताबिक वाहनों पर प्रचार करने की अनुमति दी जा रही है.
जानकारी देते हुए पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मुखिया पद के प्रत्याशियों को चार पहिया तक के हल्के वाहन एवं दो मोटरसाइकिल, पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच पद के प्रत्याशियों को तीन पहिया हल्के वाहन तथा वार्ड सदस्य एवं पंच के प्रत्याशियों को पैदल अथवा एक बाइक के साथ चुनाव प्रचार करने की अनुमति दी जा रही है.
उम्मीदवारों को यह सख्त निर्देश दिया जा रहा है कि चुनाव प्रचार पर 40 हजार से अधिक राशि खर्च नहीं करनी है. पंचायत चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के संबंधित पद पर नौ से अधिक प्रत्याशी होने पर मत पत्र पर दूसरी लाइन में उम्मीदवारों के नाम एवं चुनाव चिह्न अंकित रहेगा.
आदर्श आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन : महुआ सदर. क्षेत्र की कई पंचायतों से मिली जानकारी के अनुसार, मुखिया पद के प्रत्याशियों द्वारा खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. वैसे प्रत्याशी बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा ऊंचे स्वरों में चुनाव प्रचार में दिन रात एक किये रहते हैं.
रोजाना रात्रि में अधिक भीड़ जुटा कर किसी समारोह की भांति शामियाना, टेबुल एवं कुर्सी लगा कर दावत पार्टी कराकर चुनाव तक मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए तरह-तरह के हथकंडा अपनाये जा रहे हैं. इसमें आर्थिक मदद की भी बातें की जा रही हैं. इसके बावजूद संबंधित पदाधिकारी ऐसे कार्यों के विरुद्ध कार्रवाई करने में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं. ऐसे में इस प्रवृति के प्रत्याशियों का मनोबल और बढ़ता चला जा रहा है और कानून को ठेंगा दिखाने का सिलसिला जारी है. कहीं-कहीं तो एक मुखिया प्रत्याशी दूसरे प्रत्याशियों के प्रचार में जुटे हुए हैं.
प्रचार सामग्री तैयार करनेवालों की चांदी : महुआ सदर. महुआ में पंचायत चुनाव को लेकर प्रिंटिंग प्रेस, फ्लैक्स, कैसेट आदि की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. आगामी 6 मई को होने वाले चुनाव के लिए मुखिया सहित अन्य पदों के प्रत्याशियों द्वारा लगातार हैंडबिल, पोस्टर, फ्लैक्स सहित अन्य प्रचार साधनों का आर्डर दिया जा रहा है. इससे इन दुकानों की फिलहाल चांदी है.
महुआ के स्थानीय कलाकार राकेशलाल बिहारी के यहां अपने चुनाव चिह्न की आकृति, फ्लैक्स एवं कैसेट आदि के लिए दर्जनों प्रत्याशियों की भीड़ देखने को मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें