हाइटेक हो गया पंचायत चुनाव का प्रचार
Advertisement
बदला तरीका. लोगों का नंबर लेकर एक ग्रुप बना एक साथ डाल देते हैं मैसेज
हाइटेक हो गया पंचायत चुनाव का प्रचार देसरी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार करने का पुराना तरीका बदलते हुए संचार क्रांति के इस युग में नया हाइटेक तरीका निकाला है. अब प्रत्याशी व्हाट्सएप और फेसबुक पर अपना प्रचार-प्रसार घर बैठे-बैठे तेज रफ्तार में कर रहे हैं. मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य […]
देसरी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार करने का पुराना तरीका बदलते हुए संचार क्रांति के इस युग में नया हाइटेक तरीका निकाला है. अब प्रत्याशी व्हाट्सएप और फेसबुक पर अपना प्रचार-प्रसार घर बैठे-बैठे तेज रफ्तार में कर रहे हैं. मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य अपने पंचायत एवं जिला पर्षद प्रत्याशी स्मार्ट फोन इस्तेमाल कर अपने क्षेत्र के लोगों का नंबर लेकर एक ग्रुप बना कर एक साथ डाल देते हैं.
इस पर वह सुबह-सुबह अपने क्षेत्र के जनता को गुड मॉर्निंग के साथ मैसेज में लिखते हैं. सुयोग्य, कर्मठ, शिक्षित, जुझारू विकासशील आदि उम्मीदवार, अपना नाम और चुनाव चिन्ह के साथ प्रचार का दौर शुरू कर देते हैं. इस पर दिन भर कुछ-न-कुछ प्रतिक्रिया आती रहती है. इसका जवाब प्रत्याशी रात होते-होते दे देते हैं और अपने पक्ष में ही लोगों से वोट देने का आग्रह करते हैं. इसी फेसबुक और व्हाट्सएप पर ही अपने पंफ्लेट, पोस्टर और कैलेंडर डाल देते हैं,
जो ग्रुप के सभी लोगों के पास एक ही समय पहुंच जाता है. एक जमाना था कि लोग बैलगाड़ी से चुनाव प्रचार करते थे और फिर बाद में साइकिल, रिक्शा, बाइक, कार पर लाउडस्पीकर के माध्यम से चुनाव प्रचार करते थे. पिछले चुनाव में भी प्रत्याशी लोगों के घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट देने का अपील करते नजर आते थे, लेकिन महज पांच वर्षो के बाद ही संचार क्रांति के इस आधुनिक युग में अब गांव के सैकड़ों लोगों के पास स्मार्ट मोबाइल फोन उपलब्ध हो गया है, जिसकी सुविधा प्रत्याशियों भी उठाने लगे और अपना प्रचार-प्रसार स्मार्ट फोन पर शुरू कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement