31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन करने के लिए उम्मीदवारों में रही होड़

पंचायत चुनाव में छठे चरण के लिए शुरू हुआ नामांकन का दौर लालगंज : छठे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम दिन वैशाली प्रखंड की मझौली पंचायत अंतर्गत बरहटिया गांव निवासी अनिता सिंह ने जिला पर्षद क्षेत्र-दो से अनुमंडल कार्यालय, हाजीपुर में अपना नामांकन किया. नामांकन के समय भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद […]

पंचायत चुनाव में छठे चरण के लिए शुरू हुआ नामांकन का दौर

लालगंज : छठे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम दिन वैशाली प्रखंड की मझौली पंचायत अंतर्गत बरहटिया गांव निवासी अनिता सिंह ने जिला पर्षद क्षेत्र-दो से अनुमंडल कार्यालय, हाजीपुर में अपना नामांकन किया. नामांकन के समय भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे. वहीं नामांकन उपरांत अनिता सिंह ने अपने चुनावी क्षेत्र की कई पंचायतों अबुल हसनपुर, मतैया, मदरना, चिंतामणिपुर, जतकौली व मझौली का दौरा कर लोगों से आशीर्वाद मांगा.
जहां लोगों ने अनिता का भव्य स्वागत किया. विदित हो कि अनिता बरहटिया गांव के जाने- माने समाजसेवी स्व शिवचंद्र प्रसाद सिंह की पुत्रवधू है. जिनकी समाजसेवा में अपनी विशेष पहचान है. जो वर्ष 2001 के पंचायत चुनाव में भी जिला पर्षद की उम्मीदवार रही थी व सेकेंड रनर के रूप में स्थान बनाया था. जो पूर्व के चुनावों में सीट आरक्षित होने के कारण चुनाव नहीं लड़ी थी. अब पुन: उक्त सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित हुई है, तो अब पुन: चुनाव मैदान में आयी है. नामांकन के दौरान अनिल कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, नाभेश्वर सिंह, श्यामनंदन सिंह, एसके संजीत कुमार, अभय कुमार, उमानाथ सिंह, अमरेश कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता उनके साथ थे.
वैशाली में पहले दिन 135 ने भरे नामजदगी के परचे : वैशाली. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि भवन में सोमवार नामांकन के पहले दिन मुखिया पद पर कुल 68, सरपंच पद पर 29 पंसस पद पर 64 जिसमें महिला 26 तथा पुरुष 38. पंच पद पर 30 एवं वार्ड सदस्य पद पर 135 नामांकन दाखिल हुआ. मुखिया पद के लिए नामांकन करनेवाले उम्मीदवारों में वैशाली पंचायत से रंजुवाला श्रीवास्तव, वीणा देवी सहित चार लोगों ने नामांकन दाखिल किया.
अमृतपुर पंचायत से सीमा यादव, कविता देवी ने अपना नामांकन किया. चिंतामणिपुर पंचायत से गीता देवी, राहीमपुर पंचायत से रेणु देवी, मतैया पंचायत से अर्जुन सिंह, अरविंद पंडित, तरुण कुमार पिंटू ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. भगवानपुरस्त्री पंचायत से झुन्नी देवी एवं चंदा देवी ने नामांकन किया. महमदपुर पंचायत से असफी पासवान ने नामांकन किया वहीं दाउदनगर पंचायत से समिति सदस्य के लिए त्रिभुवन चौधरी, भगवानपुरस्ती पंचायत से राजु राय ने समिति सदस्य के पद पर नामांकन किया. सरपंच पद पर दाउदनगर पंचायत से मो सइदजुमा ने अपना नामांकन किया.
लचर प्रशासनिक व्यवस्था से हो रही परेशानी : वैशाली. वैशाली प्रखंड मुख्यालय में प्रथम दिन हुए नामांकन में पहले ही दिन प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण उम्मीदवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पंच एवं वार्ड सदस्यों के लिए काफी लंबी कतार लगी थी मगर दोपहर बाद लोग काफी उग्र हो गये और आपस में ही धक्का- मुक्की करने लगे. बाद में पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को शांत कराया गया.
वहीं मुखिया सरपंच एवं समिति के लिए कृषि भवन में बनाये गये काउंटर से बार-बार यह घोषणा की जा रही थी कि प्रत्याशी उनके प्रस्तावक ही अंदर जा पायेंगे तथा कैंपस में कोई नारा नहीं लगायेगा. फिर भी तमाम व्यवस्था को धता बताते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों ने रंग- अबीर उड़ाये एवं जम कर नारेबाजी की.
पंचायतों में प्रत्याशियों में मची जनसंपर्क की होड़ : चेहराकलां. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के प्रत्याशियों में जनसंपर्क की होड़ मची है. अपने-चुनावी क्षेत्रों में भ्रमण कर प्रत्याशी लोगों से संपर्क साध वोट की अपील कर रहे हैं. अमूमन धूप, गरमी से परहेज करनेवाले उम्मीदवार कड़ी धूप में भी पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. प्रत्याशियों की कड़ी मेहनत देख लोग यह कह रहे हैं कि इसकी आधी मेहनत भी प्रतिनिधि ने क्षेत्र के विकास के लिए की होती,
तो गांवों की सूरत कुछ और होती और शायद वोट के लिए इतनी मशक्कत भी नहीं करनी पड़ती. मालूम हो कि इस वक्त क्षेत्र के किसान खलिहान में तंबाकू की फसल तैयार करने में व्यस्त है. इन किसानों का अधिकतर समय खलिहान में ही बीतता है. चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी खलिहानों में भी पहुंच कर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि क्षेत्र की जनता मिलनेवाले सभी प्रत्याशियों के साथ स्वयं को बता रही है. जबकि इनका बहुमूल्य वोट एक पद के लिए किसी एक प्रत्याशी को ही जायेगा. चुनाव चिह्न मिलने के बाद जनसंपर्क और तेज होने की संभावना है.
पटेढ़ी बेलसर में पहले दिन 197 का हुआ नामांकन : पटेढ़ी बेलसर. पंचायत चुनाव के छठे चरण के लिए हो रहे नामांकन के प्रथम दिन विभिन्न पदों के कुल 197 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहे नामांकन के प्रथम दिन प्रत्याशी समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. नामांकन में महिला उम्मीदवारों ने पुरुषों से आगे रहे. 197 नामांकन पत्रों में 101 महिलाओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया.
मुखिया पद के लिए 44, सरपंच 18, पंसस 28, वार्ड सदस्य 89, तथा पंच सदस्य के लिए 18 अभ्यर्थी ने परचा भरा. इस बार चुनाव में अभ्यर्थियों की सुविधा के प्रखंड परिसर में हेल्प डेस्क बनाया गया है, जिसमें 14 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसमें प्रपत्रों की जांच, अभ्यर्थी का सुझाव, नामांकन पत्रों की जांच की सुविधा दी गयी है. त्रुटिपूर्ण नामांकन पत्रों की जांच की जाती है, जिससे नामांकन पत्र रद्द न हो.
मतदाताओं से मतदान में शामिल होने की अपील की : राजापाकर. बिहार प्रदेश सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने 27 एवं 28 मार्च को प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. वहीं लोगों को जाति धर्म से ऊपर उठा कर स्वच्छ छवि के प्रतिनिधि को वोट देने का आग्रह किया. साथ ही नशा मुक्ति समाज की स्थापना के लिए लोगों से नशापान बंद करने को कहा. अभियान में शामिल लोगों में महासचिव राजेंद्र सिंह, सत्यनाराण महतो, आरती शर्मा, दिनेश पासवान आदि शामिल है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष निराला ने सभी बीडीओ से आम जनता पेंशनरों के आग्रह पर सरकार से मांग की कि सभी पंचायतों में पेंशनधारियों को पेंशन, साथ ही सभी मुखिया, सरपंचों, वार्ड सदस्यों, पंचों, न्याय सचिवों, न्याय मित्रों तथा ग्राम कचहरी भवनों को भवन किराया भत्ता आदि का अविलंब भुगतान करने की मांग की है.
नौ मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस : महनार/राजापाकर. महनार प्रखंड में पंचायत चुनाव 2016 के लिए नाम वापसी का समय समाप्त होते ही सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. मुखिया पद से नाम वापस लेने वालों में हसनपुर उत्तरी पंचायत से उषा देवी, शंभू प्रसाद सिंह, वासुदेवपुर चंदेल से राजकुमारी देवी, पहाड़पुर विशनपुर से पुतुल देवी एवं रानीता देवी एवं महिंदवारा पंचायत से सुरेंद्र मांझी समेत कुल छह लोगों ने नाम वापस लिया है. यह जानकारी महनार प्रखंड चुनाव निर्वाची पदाधिकारी दुनिया लाल यादव ने पत्रकारों को दी.
राजापाकर संवाददाता के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के बाद नाम वापसी के अंतिम दिन तक मुखिया पद से तीन नामांकन पत्र वापस लिये गये. नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत से रानी देवी, मीरपुर पताड़ पंचायत से सिंधु कुमारी, बेरई पंचायत से मो शकील ने अपना नामांकन वापस ले लिया.
वार्ड सदस्य पद से बखरी बड़ाई पंचायत के वार्ड तीन से नीतू कुमारी, बैकुंठपुर पंचायत के वार्ड आठ से अवधेश कुमार, राजापाकर उत्तरी से रीना रानी, बाकरपुर पंचायत के वार्ड 14 से धर्मनाथ राय ने अपना नामांकन वापस लिया. निर्वाची पदाधिकारी मिली जानकारी के अनुसार, किसी प्रत्याशी का नामांकन रद्द नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें