21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राइस मिल पर छापेमारी 132 बोरा चावल बरामद

10 घंटे तक हुई छापेमारी बिदुपुर : सदर अनुमंडलाधिकारी के आदेशानुसार, बिदुपुर थाने के रामदौली गांव स्थित एक राइस मिल कर छापेमारी कर 132 बोरा अवैध चावल बरामद किया गया. हालांकि इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. बिदुपुर के रामदौली गांव स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल पर चावल की हेराफेरी करने की किसी ग्रामीण […]

10 घंटे तक हुई छापेमारी

बिदुपुर : सदर अनुमंडलाधिकारी के आदेशानुसार, बिदुपुर थाने के रामदौली गांव स्थित एक राइस मिल कर छापेमारी कर 132 बोरा अवैध चावल बरामद किया गया. हालांकि इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
बिदुपुर के रामदौली गांव स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल पर चावल की हेराफेरी करने की किसी ग्रामीण की शिकायत पर सदर अनुमंडलाधिकारी रवींद्र राय द्वारा सहायक जिला
आपूर्ति पदाधिकारी समरेश कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमिटी गठित की गयी और छापेमारी कर मिल में रखा 132 बोरा अवैध
चावल बरामद कर स्थानीय जनवितरण दुकानदार नंद किशोर
सिंह को जिम्मेनामा पर दिया गया. लगभग 10 घंटों तक चली छापेमारी में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेश कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, केदार नाथ द्विवेदी एवं वैशाली एमओ लक्ष्मी प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से मिल में छापेमारी की गयी.
इस दौरान मिल से 132 बोरा चावल बरामद किया गया. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एडीएसओ
समरेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान सरस्वती राइस मिल, हरियाणा राइस मिल समेत विभिन्न मिलों का टैग बरामद किया गया है एवं चावल को पलट कर अवैध रूप से भंडारण एवं वितरण का कार्य किये जाने की सूचना पर छापेमारी की गयी है.
कौन लोग हैं आरोपित
अन्नपूर्णा राइस मिल के संचालक चंदन कुमार सिंह एवं अन्य के विरुद्ध छापेमारी दल ने संयुक्त रूप से बिदुपुर थाने में सेवेन एसी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें