27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार नक्सली नेता गिरफ्तार

हाजीपुर : वैशाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी तब मिली, जब उसने गुप्त सूचना के आधार पर एक साथ चार नक्सली नेताओं को गिरफ्तार किया.पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गोरौल थाने के कटहरा ओपी के अंतर्गत रसूलपुर दाउद गांव में कुछ नक्सली नेता जमा होकर किसी बड़ी घटना को […]

हाजीपुर : वैशाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी तब मिली, जब उसने गुप्त सूचना के आधार पर एक साथ चार नक्सली नेताओं को गिरफ्तार किया.पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गोरौल थाने के कटहरा ओपी के अंतर्गत रसूलपुर दाउद गांव में कुछ नक्सली नेता जमा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.
सूचना मिलते ही छापेमारी दल का गठन कर चार को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अंधेरे का लाभ उठा कर अन्य भागने में सफल रहे.
कैसे हुई गिरफ्तारी : एसएसबी महुआ कैंप के सहायक समादेष्टा सुनील कुमार के नेतृत्व में गठित छापामार दल ने रसूलपुर दाउद स्थित स्कूल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां से चार नक्सली नेताओं को गिरफ्तार कर लिया.
कौन हैं गिरफ्तार नक्सली : गिरफ्तार नक्सली नेताओं में गोरौल थाने के रसूलपुर दाउद गांव निवासी रवींद्र सहनी, महुआ थाने के कन्हौली गांव निवासी नरेश राम, गोरौल थाना क्षेत्र के कमलेश्वरजी एवं कन्हौली गांव निवासी अजय राय शामिल हैं.
क्या हुआ बरामद : पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर स्कूल की दीवाल के पास से एक पन्नी में रखे 02 कट्टे, 07 कारतूस एंव संगठन से संबंधित परचा बरामद किया.
कई घटनाओं में स्वीकारी संलिप्तता : गिरफ्तार रवींद्र सहनी ने अपनी सवीकारोक्ति में अपने सहयोगियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम देने की बात कही. बेलसर ओपी क्षेत्र में चिमनी भट्ठा, पातेपुर थाना अंतर्गत सुक्की गांव में उमेश सिंह की हत्या करने, महुआ थाना अंतर्गत राय कंस्ट्रकशन से रंगदारी मांगने, बलिगांव थाने के अगरैल, गोरौल थाने के चिमनी भट्ठा, सराय थाना अंतर्गत गैमन इंडिया, सदर थाने के थाथन में जेसीबी मशीन को आग के हवाले करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जिले के विभिन्न थानाें में अंकित 20 से अधिक मामलों में इनकी संलिप्तता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें