हाजीपुर : शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए सभास्थल की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह छौंकिया दियारा पहुंचे. छौंकिया में श्री सिंह शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे अपने दल बल के साथ पहुंचे थे. वहां पहले से मौजूद भाजपा सहित एनडीए के कई नेता, […]
हाजीपुर : शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए सभास्थल की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह छौंकिया दियारा पहुंचे. छौंकिया में श्री सिंह शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे अपने दल बल के साथ पहुंचे थे. वहां पहले से मौजूद भाजपा सहित एनडीए के कई नेता, पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
एनडीए के नेताओं और रेलवे के अधिकारियों के साथ श्री सिंह ने सभा की तैयारियों के संबंध में पूछताछ की. इस दौरान उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय, हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित अनेक नेता मौजूद थे.
रांची से आये कारीगर बना रहे पंडाल : रांची से आये कारीगर सभास्थल पर स्टेज के बाद लगभग 1.70 लाख स्क्वायर फुट में पंडाल को अंतिम रूप दे रहे हैं. पंडाल की व्यवस्था मौसम में आयी तेज गरमी के कारण की गयी है. पंडाल में लोगों के बैठने के लिए लगभग 25 हजार कुरसियां भी लगायी जा रही हैं. हाजीपुर के अलावा पटना, मुजफ्फरपुर,
सोनपुर और आसपास के इलाकों से इन कुरसियों को मंगाया गया है. सभास्थल को बैरिकेडिंग कर सुरक्षित किया गया है. आधुनिक सुविधाओं से लैस कॉटेज का भी निर्माण कराया गया है.