वैशाली : जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मेवालाल राय ने डीएम को एक आवेदन देकर प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर रत्ती के जगदंबा फ्लावर मिल में हो रहे अनियमितता पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. जिलाध्यक्ष श्री राय ने मिल मालिक व कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि इनके द्वारा तैयार किये जा रहे चोकर में गलत वस्तुओं का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिससे क्षेत्र के न केवल कई पशुएं बीमार पड़ी है बल्कि कई की मौत भी हो गई है.
इतना ही नहीं क्षेत्र के पशुपालकों द्वारा जब इनके मिल से चोकर की खरीदारी की जाती है. तो पचास किलो चोकर का कीमत लेकर केवल 35 किलो चोकर का बैग दे दिया जाता है. आरोप है कि चोकर का बिल भी गेट पर जबरन ले लिया जाता है. ताकि वह किसी से शिकायत न करें. जिलाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि इस मामले की शिकायत मेरे द्वारा पूर्व में वैशाली प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से भी की गई थी, पर इस मामले में आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई.