हाजीपुर : नगर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कर्मियों के साथ कथित अभद्र व्यवहार के कारण नगर पर्षद के कर्मचारी हड़ताल पर चले गये. नप कर्मचारियों ने कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी पर अपशब्द बोलने का आरोप लगाया. कर्मचारियों का कहना है कि कार्य पदाधिकारी द्वारा अक्सर कर्मियों के साथ बदसूलकी की जाती है.
बीती 29 फरवरी को पटना हाइकोर्ट में मुकदमे की सुनवाई के बाद पदाधिकारी ने प्रभारी लेखापाल के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अपशब्द का प्रयोग किया. बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में भी कार्यपालक पदाधिकारी ने बदसलूकी की. आक्रोशित कर्मियों ने बताया कि सैरातों की बंदोबस्ती के लिए जमा राशि का ड्राफ्ट जमा कराने के बाद कागजात के साथ टैक्स दारोगा, लेखापाल एवं कोषापाल कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में गये.
वहां कागजात लेने के बाद पदाधिकारी ने लेखापाल को अपशब्द कहते हुए बाहर कर दिया. इसके बाद नगर पर्षद के कर्मचारी एकत्रित हो गये और उन लोगों ने विरोध में कार्य का बहिष्कार शुरू कर दिया. इस बीच हड़ताली कर्मचारियों ने नगर सभापति हैदर अली और उप सभापति निकेत कुमार डब्ल्यू से मिल कर मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर कई नगर पार्षद भी मौजूद थे.