Advertisement
पहले मंगाते थे, आज हम विदेशों में भेज रहे हैं गेहूं : कृषि मंत्री
इफको ने वैशाली में मृदा जीर्णोद्धार एवं उत्पादकता वृद्धि विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर किसानों को कृषि के क्षेत्र में हुए नये शोध और तकनीक के विकास की जानकारी देकर उन्हें आधुनिक खेती की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. गोष्ठी में हरी खाद के उपयोग के साथ-साथ समय-समय पर खेतों की मिट्टी […]
इफको ने वैशाली में मृदा जीर्णोद्धार एवं उत्पादकता वृद्धि विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर किसानों को कृषि के क्षेत्र में हुए नये शोध और तकनीक के विकास की जानकारी देकर उन्हें आधुनिक खेती की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. गोष्ठी में हरी खाद के उपयोग के साथ-साथ समय-समय पर खेतों की मिट्टी जांच करवाने की भी सलाह किसानों को दी गयी.
वैशाली : हमारा देश कृषि प्रधान है. कृषि कार्य जितना अच्छा होगा, उतना ही अच्छा हमारा समाज होगा और हम आर्थिक दृष्टि से मजबूत होंगे. यह बातें सूबे के कृषि मंत्री राम विचार राय ने श्रीमहावीर तीर्थंकर उच्च विद्यालय प्रांगण में इफको द्वारा आयोजित मृदा जीर्णोद्धार एवं उत्पादकता वृद्धि विषय पर गोष्ठी का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सभी तरह के कृषि यंत्रों पर अनुदान दे रही है. आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कृषि यंत्र खरीदें और आधुनिक तरीके से खेती करें. इसके साथ ही हरी खाद का अधिक-से-अधिक उपयोग कर उत्पादकता बढ़ाने पर उन्होंने जोर दिया.
कृषि मंत्री ने कहा कि पहले हम विदेशों से गेहूं मंगाते थे, पर आज हम गेहूं दूसरे देशों में भेज रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि कैबिनेट की व्यवस्था की है, जिससे कि कृषि क्षेत्र का अधिकाधिक विकास हो सके. गोष्ठी को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक राज किशोर सिंह ने कहा कि बिहार में जो कृषि रोड मैप बनाया गया है, वैसा देश के किसी भी अन्य राज्य में नहीं है. किसानों को यह भी देखना होगा कि यदि हमारी मिट्टी बीमार हो जायेगी, तो हम भी बीमार हो जायेंगे. इसलिए समय-समय पर मृदा जांच अवश्य करवानी चाहिए. नयी दिल्ली से आये इफको के संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र कुमार ने कृषि के क्षेत्र में हुई नयी खोज और इसकी आधुनिकता के बारे में विस्तार से बताया.
गोष्ठी में मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक बीके सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ केके सिंह, कार्यक्रम समन्वयक डॉ जितेंद्र प्रसाद, राज्य वितरण प्रबंधक डॉ अजय सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी कामता प्रसाद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार सहित अनेक अधिकारियों एवं किसानों ने अपने विचार रखे. इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष विनय कुमार राय, अखिलेश कुमार सिंह, रामाशीष राय सहित अनेक लोग मौजूद थे. इफको के अधिकारियों ने कृषि मंत्री और विधायक को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement