31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय व्यापार मेले का समापन आज

हाजीपुर : शहर के संस्कृत महाविद्यालय परिसर में आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय व्यापार मेले का कल समापन हो जायेगा. लघु उद्योग, कुटीर उद्योग तथा अन्य उद्योगों के संरक्षण एवं संवर्धन के दृष्टि से लगाये गये इस मेले का आनंद शहर के अलावा ग्रामीण इलाके से आये लोगों ने खूब उठाया. मेले का मुख्य आकर्षण हैंडलूम, […]

हाजीपुर : शहर के संस्कृत महाविद्यालय परिसर में आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय व्यापार मेले का कल समापन हो जायेगा. लघु उद्योग, कुटीर उद्योग तथा अन्य उद्योगों के संरक्षण एवं संवर्धन के दृष्टि से लगाये गये इस मेले का आनंद शहर के अलावा ग्रामीण इलाके से आये लोगों ने खूब उठाया.
मेले का मुख्य आकर्षण हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट वस्तुओं के अलावा बनारसी सिल्क, भदोई का कारपेट, भागलपुरी सिल्क, गुजराती साड़ी, झारखंड खादी भंडार, सहारनपुर फर्नीचर के अलावा हाउस होल्ड प्रोडक्ट जैसी चीजों से है. मेले में तुलसी का प्रोडक्ट, टूल्स, गैस चूल्हा, बिना पानी का कूलर, जड़ी-बूटी, रोटी मेकर और सोफा कम बेड की खरीदारी की धूम मची है.
राष्ट्रीय व्यापार मेले के सचिव अशोक राय ने बताया कि उत्पादक और उपभोक्ता के मध्य सीधे संवाद एवं नया उत्पाद बाजार में लाने तथा उसे बाजार में स्थायी करने के लिए बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह मेले का आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें