31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरियों के प्रोमोशन में आरक्षण बरकरार रखने के लिए निकाला जुलूस

हाजीपुर : अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के बैनर तले नगर के गांधी चौक पर मानव शृंखला बना कर और जुलूस निकाल कर केंद्र और राज्य सरकार से प्रोमोशन में आरक्षण बनाये रखने की मांग की गयी. संघ की जिला इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पटना उच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति के प्रोमोशन में […]

हाजीपुर : अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के बैनर तले नगर के गांधी चौक पर मानव शृंखला बना कर और जुलूस निकाल कर केंद्र और राज्य सरकार से प्रोमोशन में आरक्षण बनाये रखने की मांग की गयी. संघ की जिला इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पटना उच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति के प्रोमोशन में आरक्षण एवं परिणामी वरिष्ठता को नजरंदाज कर राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रोमोशन रोके जाने पर नाराजगी जतायी गयी. मौके पर नुक्कड़ सभा की गयी, जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार पासवान ने की.

संयुक्त सचिव सुजीत कुमार चौधरी ने संचालन किया. जिला सचिव ललन राम ने आरक्षण समाप्त करने की गहरी साजिश बताया. वक्ताओं ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजातियों पर आधिपत्य जमाये रखने की मानसिकता आज भी सभी जगहों पर व्याप्त है. सत्ता और संपत्ति पर काबिज लोग वंचित समाज को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते. संगठन के उपाध्यक्ष नंदलाल भगत, सुरेंद्र भगत, दिलीप कुमार रजक, कमलेश पासवान, रामू कुमार राम, अर्जुन कुमार, लाल बिहारी चौधरी आदि ने विचार
प्रकट किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें