हाजीपुर : जेएनयू प्रकरण पर उठे बवंडर के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर नगर में विरोध मार्च निकाला और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला दहन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व अभाविप के जिला संयोजक नवीन कुमार ने किया. शहर के रामबालक चौक से विरोध मार्च शुरू करते हुए कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर श्री गांधी का पुतला दहन किया.
नुक्कड़ सभा में संगठन के नेताओं ने कहा कि दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय जैसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति के उच्च शिक्षण संस्थान में देश द्रोही गतिविधियों की इजाजत नहीं दी जा सकती. इस मुद्दे पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजा बाबू भारती, नगर सह मंत्री हरिश्चंद्र राय, अक्षय कुमार, रवींद्र कुमार, आयुष कुमार, राकेश, अनिकेत, दीपक, कृष्णा, विशाल समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.