फौजी जवान ठाकुर दिनेश्वर सिंह ने बिदुपुर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
फौजी के घर से चार लाख की संपत्ति चुरायी
फौजी जवान ठाकुर दिनेश्वर सिंह ने बिदुपुर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी बिदुपुर : थाने के रामदौली गांव में एक फौजी के घर का ताला काट कर चोरों ने चार लाख रुपये के जेवर कपड़ा आदि चोरी कर ली. पुलिस प्रशासन की उदासीनता के कारण चोरों के पौ बारह हो रहे हैं. निरंतर हो रही […]
बिदुपुर : थाने के रामदौली गांव में एक फौजी के घर का ताला काट कर चोरों ने चार लाख रुपये के जेवर कपड़ा आदि चोरी कर ली. पुलिस प्रशासन की उदासीनता के कारण चोरों के पौ बारह हो रहे हैं. निरंतर हो रही चोरी की घटनाओं से आम आदमी परेशान हैं. किसी भी मामले में अब तक उद्भेदन करने में पुलिस प्रशासन विफल साबित हुआ है.
चोरी की इस घटना में फौजी जवान ठाकुर दिनेश्वर सिंह ने बिदुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर कार्रवाई करने की मांग की है. बताया गया है कि उनके पिता जी का तबीयत खराब होने की वजह से इलाज के लिए पूरा परिवार घर से बाहर गया था. जब आठ फरवरी को आये, तो देखा कि घर के सभी ताला काट कर घर में रखे चार लाख रुपये के जेवर, कपड़े, बरतन , रंगीन टीवी एवं 25 हजार रुपये नकद चोरों ने चुरा लिये हैं.
विदित हो कि मझौली गांव में गत माह एक ठेकेदार और एक इंजीनियर के घर का ताला काट कर लाखों की चोरी हुई, तो चकसिकंदर डाकघर का ताला काट कर 36 लाख के एनएससी की चोरी कर ली गयी, लेकिन अब तक इन चाेरों को पकड़ने में पुलिस विफल साबित हो रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement