हाजीपुर : अग्निशमन विभाग की ओर से अगलगी की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में मॉक ड्रिल के माध्यम से आग बुझाने की ट्रेनिंग दी गयी. अग्निशमन पदाधिकारी प्रेमचंद राम के नेतृत्व में विभाग के उमाशंकर तिवारी, इंद्रदेव कुमार, वशिष्ट सिंह, जगनारायण राय आदि ने आग लगने पर इसे बुझाने और बचाव के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी.
Advertisement
अग्निशमन कर्मियों ने बताये आग पर काबू पाने के गुर
हाजीपुर : अग्निशमन विभाग की ओर से अगलगी की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में मॉक ड्रिल के माध्यम से आग बुझाने की ट्रेनिंग दी गयी. अग्निशमन पदाधिकारी प्रेमचंद राम के नेतृत्व में विभाग के उमाशंकर तिवारी, इंद्रदेव कुमार, वशिष्ट सिंह, […]
पहले आग बुझाते थे, अब आग लगने नहीं देंगे : अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि महानिदेशक पीएन राय के निर्देश पर जिले भर में मॉक ड्रिल के जरिये लोगों को
जागरूक किया जा रहा है. विभाग की सोच है कि हम लोग आग बुझाने
का काम करते हैं. अगलगी पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की सेवा बहाल की गयी. ऐसा क्यों नहीं किया जाये कि हम आग लगने ही नहीं दें. इसी सोच को साकार करने के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं महत्वपूर्ण जगहों पर जाकर लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि ऐसी स्थिति आने पर लोग तत्काल उचित कदम उठा सकें. मौके पर सभी घर और प्रतिष्ठानाें में पोर्टबल अग्निशामक यंत्र रखे जाने की सलाह दी गयी.
एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों ने लिया हिस्सा : मॉक ड्रिल में सदर अस्पताल की एएनएम, चिकित्सा कर्मियों एवं अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ यूपी वर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक मजहर अली समेत कई चिकित्सक उपस्थित थे. लोगों ने आग लगने और बचाव से संबंधित कई सवाल पूछे, जिनके बारे में उन्हें जानकारी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement