28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटी देशी मछलियों के करें पालन

मछली का उत्पादन एवं संरक्षण पर पुस्तक का विमोचन किया गया पातेपुर : प्रखंड के मतैया ग्राम में छोटी देसी मछलियों का पालन एवं संरक्षण विषय पर जागरूकता सह क्षमता सर्जक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार केंद्रीय अंतस्थलीय मत्स्य की अनु संस्थान भाकृअनुसं बैरकपुर कार्यकर्ता एवं मत्स्य निदेशालय बिहार पटना द्वारा किया गया. उद्घाटन […]

मछली का उत्पादन एवं संरक्षण पर पुस्तक का विमोचन किया गया

पातेपुर : प्रखंड के मतैया ग्राम में छोटी देसी मछलियों का पालन एवं संरक्षण विषय पर जागरूकता सह क्षमता सर्जक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार केंद्रीय अंतस्थलीय मत्स्य की अनु संस्थान भाकृअनुसं बैरकपुर कार्यकर्ता एवं मत्स्य निदेशालय बिहार पटना द्वारा किया गया. उद्घाटन निशात अहमद निदेशक मत्स्य बिहार, डाॅ बीपी मोहंती, प्रधान वैज्ञानिक डाॅ सुरेश चंद्र राय, प्राचार्य मत्स्यकी महाविद्यालय टोली तथा डाॅ अर्चना सिंह, प्रधान वैज्ञानिक केंद्रीय अंतस्थलीय अनु संस्थान कोलकाता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
वैज्ञानिक सपना राय, सुमन कुमार सिन्हा,निकेत देवेंद्र कुमार नायक सहा निदेशक, अभाष चंद्र मंडल, जिला मत्स्य पदाधिकारी वैशाली डाॅ तारकेश्वर प्रसाद, वैज्ञानिक आइसीएआर डाॅ राजीव कुमार पूसा आदि ने अपने-अपने सुझाव दिये. कार्यक्रम में सुंदर वन में आजीविका एवं पोषकीय सुरक्षा हेतु छोटी देसी मछली का उत्पादन एवं संरक्षण पर पुस्तक का विमोचन किया गया. वैज्ञानिकों ने मत्स्यपालकों को मछली पालने के नये तरीके, वृद्धि सुरक्षा के उपाय तथा तौर तरीकों की विस्तार से चर्चा की. निदेशक निशात अहमद ने कहा कि विभिन्न प्रकार की छोटी मछलियों में प्रचुर मात्रा में माइक्रो एवं मेगा पोषक तत्व मौजूद होते हैं.
छोटी देसी मछलियां बिहार की आबादी में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी और कुपोषण के उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. बिहार की नदियों के जल में पाये जाने वाली इन प्रजातियों का पालन आसानी से किया जा सकता है. इनसे मानव शरीर की हड्डियों के साथ विटामिन खनिज सहित आयरन, कैल्सियम आदि तत्व की प्रचुर मात्रा में प्राप्ति होती है.
इस अवसर पर राजद के प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सहनी, जिला पार्षद अजय कुमार सिंह, मुखिया प्रदीप राम, पैक्स अध्यक्षपति दिलीप सिंह, पातेपुर मत्सयजीवी संघ अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सहनी, सचिव ममता अवधेश सहनी, नागेंद्र सिंह, कामेश्वर सिंह, बहादुर पासवान आदि के अलावा भारी संख्या में प्रखंड में प्रखंड क्षेत्र के मत्स्यपालक उपस्थित थे. जिला मत्स्य पदाधिकारी वैशाली आभाष मुंडल द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को बुके एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें