हाजीपुर : गंठबंधन और महागंठबंधन को जनसमस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि दोनों सत्ता लिप्सा से ग्रस्त हैं. शहर के एसडीओ रोड स्थित नेशनल जनता पार्टी आइ के कार्यालय में आयोजित पार्टी के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए नेताओं ने यह आरोप लगाया. प्रदेश अध्यक्ष राजीव राय की अध्यक्षता में संपन्न समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव रामेश्वर राय ने कहा कि आम लोग समस्या से त्रस्त हैं और केंद्र एवं राज्य में सत्ताशीन गंठबंधन और महागंठबंधन अपने धुन में है.
उन्होंने कहा कि इसलिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतलाल यादव ने पार्टी की स्थापना की है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए गांव-गांव में सदस्यता अभियान चलाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती से ही कार्यकर्ताओं की समाज में पहचान बनती है. समारोह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज पासवान, इ नीलोफर मल्लिका, अमित पांडेय, प्रशांत कुमार, रामस्वरूप राय, वीरेंद्र राय, विजय सिंह, अजय कुमार आदि ने संबोधित किया.