महावीर तीर्थंकर उच्च विद्यालय वैशाली में सभा काे किया संबोधित वैशाली : हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन का निर्माण कार्य जल्द पूरा करा दिया जायेगा. हर हाल में अक्तूबर-नवंबर तक हाजीपुर से वशाली तक रेल लाइन चालू करा कर इस पर गाड़ियां दौड़ा दी जायेंगी. इसके लिए 180 करोड़ रुपये दिये गये हैं. यह बातें वैशाली […]
महावीर तीर्थंकर उच्च विद्यालय वैशाली में सभा काे किया संबोधित
वैशाली : हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन का निर्माण कार्य जल्द पूरा करा दिया जायेगा. हर हाल में अक्तूबर-नवंबर तक हाजीपुर से वशाली तक रेल लाइन चालू करा कर इस पर गाड़ियां दौड़ा दी जायेंगी. इसके लिए 180 करोड़ रुपये दिये गये हैं.
यह बातें वैशाली के सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह ने महावीर तीर्थंकर उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित एक सभा को संबाधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि वैशाली को वर्ल्ड हेरिटेज की अस्थायी सूची में शामिल कर लिया गया है तथा स्थायी सूची में शामिल कराने का प्रयास किया जा रहा है. सांसद श्री सिंह ने अपने वेतन मद से वैशाली हाइ स्कूल के 10 छात्रों एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की 10 छात्राओं को 500-500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति देने की घोषणा की.
प्रधानाध्यापक राकेश रंजन की मांग पर वैशाली हाइ स्कूल परिसर में चहारदीवारी तथा प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइ स्कूल का भवन निर्माण कराने की घोषणा सांसद ने की. इसके साथ ही रामा सिंह ने 10 लाख रुपये की लागत से वैशाली द्वार बनवाने की घोषणा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक राकेश रंजन तथा मंच का संचालन निगम कुमारी ने किया. प्रारंभ में पूर्व शिक्षक राम वरण ठाकुर ने सांसद श्री सिंह का स्वागत किया.
इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नवेंदु कुमार झा, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक विमला कुमारी, शिक्षिका पूजा कुमारी, धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.