मंडी के विरुद्ध कार्रवाई में पकड़े गये दर्जनाधिक वाहन
Advertisement
पकड़े गये एक दर्जन वाहन
मंडी के विरुद्ध कार्रवाई में पकड़े गये दर्जनाधिक वाहन डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई पकड़े जाने के भय से वाहन छोड़ भागे व्यवसायी हाजीपुर : जिले के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर चल रही अवैध बालू मंडी, जो आम जनजीवन के लिए खतरा पैदा कर रही है, को जिला प्रशासन ने बुधवार को हटाया. इस […]
डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई
पकड़े जाने के भय से वाहन छोड़ भागे व्यवसायी
हाजीपुर : जिले के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर चल रही अवैध बालू मंडी, जो आम जनजीवन के लिए खतरा पैदा कर रही है, को जिला प्रशासन ने बुधवार को हटाया. इस दौरान हाजीपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर शहर के अंजानपीर चौक से अदलपुर तक चलने वाली अवैध बालू मंडी से अनुमंडल पदाधिकारी रवींद्र कुमार और डीसीओ वरुण मिश्र के नेतृत्व में बालू हटाया गया और दर्जनाधिक वाहन जब्त किये गये. जिला पदाधिकारी रचना पाटील के आदेश पर चलाये गये इस अभियान से बालू व्यवसायियों में हड़कंप मच गया और वे अपने वाहन को छोड़ कर भाग गये.
दो दिन पहले हुई थी एक दुर्घटना : दो दिन पूर्व एक बाइक सवार सीवान जिला निवासी शिक्षक अंजानपीर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और दुर्घटना का कारण सड़क किनारे गिरी बालू थी, जिस पर फिसल कर उसकी बाइक ट्रक के नीचे चली गयी थी और वह बाल-बाल बच गया था.
अधिकतर बाइक दुर्घटना का कारण है बालू मंडी : विभिन्न मुख्य मार्गों के किनारे संचालित ये अवैध बालू मंडी ही अधिकतर सड़क दुर्घटनाओं का कारण है, लेकिन जिला प्रशासन कभी -कभार रश्मी कार्रवाई कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेता है और लोगों को उनके भाग्य पर छोड़ देता है. हर मार्ग पर सड़क के दोनों ओर तीन फुट तब बालू गिरा है, जो थोड़ी-सी लापरवाही के बाद न केवल बाइक सवार की जान लेता है बल्कि दूसरों की जिंदगी को भी तबाह कर देता है.
बालू व्यवसायियों के विरुद्ध आंदोलन की चेतावनी : शहीद-ए-आजम भगत सिंह विचार मंच के मनोज भूषण की अध्यक्षता में संपन्न ग्रामीणों की एक बैठक में कहा गया कि यदि बालू व्यवसायी किसी स्थानीय नागरिक को झूठे मुकदमे में फंसायेंगे तो मंच उनके विरुद्ध आंदोलन करेगा. बैठक में प्रमोद कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, रमेश कुमार सिंह, रोशन कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement