हाजीपुर : सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के विरुद्ध रेल कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया. इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने प्रदर्शन कर वेतन आयोग की कतिपय सिफारिशों का विरोध किया और सरकार से उसमें संशोधन की मांग की.
वेतन आयोग की सिफारिशों के विरुद्ध रेलकर्मियों ने किया प्रदर्शन
हाजीपुर : सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के विरुद्ध रेल कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया. इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने प्रदर्शन कर वेतन आयोग की कतिपय सिफारिशों का विरोध किया और सरकार से उसमें संशोधन की मांग की. संघ ने आह्वान पर कर्मचारियों ने मंगलवार को विरोध दिवस मनाया. प्रदर्शन के बाद […]
संघ ने आह्वान पर कर्मचारियों ने मंगलवार को विरोध दिवस मनाया.
प्रदर्शन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संघ के नेताओं ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2004 के बाद नियुक्त कर्मियों को एनपीएस के अंतर्गत रखा है, जो उचित नहीं है. इसके साथ ही विभिन्न भत्ते को समाप्त करने की आयोग की सिफारिशों को मजदूर विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार इन सिफारिशों को मानने और लागू करने के पूर्व कर्मचारी संगठनों के साथ बातचीत कर उन बिंदुओं पर विचार करे. संघ ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांग
नहीं मानी, तो वे अपने आंदोलन को तेज करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement