हाजीपुर : शहर के शुक्लाईन मंदिर के निकट रामभद्र मुहल्ला में स्थित डाॅ विवेकानंद झा के आवास सह क्लिनिक पर गोलीबारी करने के मामले में दो को पुलिस ने एक-एक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया और घटना में अपनी संलिप्तता की स्वीकारोक्ति के बाद आर्म्स एक्ट के तहत एक और मामला दर्ज किया. पुलिस अधीक्षक वैशाली राकेश कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार सघन गश्ती एवं छापेमारी अभियान चला रही है.
रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि चिकित्सक के घर गोलीबारी करने वाले अभियुक्त किसी संज्ञेय अपराध की योजना बना रहे हैं, तब उन्होंने नगर थानाध्यक्ष डॉ शंकर कुमार झा के नेतृत्व में छापामार दल गठित किया. गठित दल ने रामचौरा मोड़ पर छोपमारी कर पातेपुर थाने के रमौली गांव निवासी राज कुमार सिंह के पुत्र मोनू और रामभद्र मुहल्ला के ललन सिंह के पुत्र चंदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने गोलीबारी में अपनी भागीदारी स्वीकार की.
विदित हो कि चंदन सिंह पर पूर्व से हत्या का एक मामला नगर थाना कांड संख्या-517/07 दर्ज है. इसके अलावा दोनों के विरुद्ध नगर थाना ने आर्म्स एक्ट की धारा-27 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है.