हाजीपुर : जिला पर्षद अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी ने महामहिम राज्यपाल को भेजे एक पत्र में अपने लिए अंगरक्षक की सुविधा बहाल कराये जाने की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें पूर्व से अंगरक्षक की सुविधा उपलब्ध थी, जिसे जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव के समय हटा लिया था और चुनाव के बाद जब फिर से अंगरक्षक प्रदान किये जाने की मांग की,
तो वैशाली एसपी टाल-मटोल कर रहे हैं. इसके पूर्व उन्होंने एसपी एवं आइजी को आवेदन देकर मांग की थी, जो अनसुनी कर दी गयी. उन्होंने आरोप लगाया है कि अनुसूचित जाति का सदस्य होने के कारण प्रताड़ित किया जा रहा है.