हाजीपुर : अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ के जिला अधिवेशन में अवधेश सिंह को अध्यक्ष और अरुण कुमार दांगी को सचिव चुना गया. नगर के तंगौल मुहल्ला स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में जयनंदन सिंह की अध्यक्षता एवं प्रो वशिष्ठ नारायण सिंह के संचालन में संपन्न संघ के जिला इकाई द्वारा आयोजित नववर्ष मिलन समारोह सह अधिवेशन में यह चुनाव संपन्न हुआ.
समारोह में बतौर अतिथि विधायक अवधेश सिंह और विधान पार्षद उपेंद्र प्रसाद उपस्थित थे. विधान पार्षद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दांगी समाज को अतिपिछड़ी जाति की श्रेणी में डाल कर सामाजिक न्याय का आधार मजबूत किया है. इसके लिए दांगी समाज उनका आभारी है. विधायक श्री सिंह ने दांगी जाति के विकास में हरसंभव सहयोग का वचन दिया.
रामजानकी मंदिर परिसर में विवाह भवन बनाने के लिए अपने कोष से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश दांगी एवं महासचिव वीरेंद्र दांगी ने अपने संबोधन में समाज की एकजुटता और मजबूती पर बल दिया. मौके पर अमरेश कुमार, प्रवीण कुमार, लगनदेव सिंह आदि ने अपने विचार प्रकट किये. अधिवेशन में प्रवीण कुमार को संगठन का कोषाध्यक्ष चुना गया.