महुआ : महुआ-ताजपुर रोड में महुआ सिंहराय पूर्वी टोला स्थित कुणाल हॉस्पिटल के पास एक तेज रफ्तार से जा रहे पिकअप वैन की चपेट में आ जाने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. दुर्घटना में युवक का 12 वर्षीय पुत्र बुरी तरह घायल हो गया. घायल बच्चे को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर काफी देर तक सड़क जाम कर हंगामा करते रहे, जिससे मार्ग पर घंटों यातायात बाधित रहा.
ठोकर मारने के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. महुआ थाना क्षेत्र के ही छतवारा गांव के शिवजी चौधरी उर्फ मल्लू के पुत्र 30 वर्षीय रंजीत चौधरी अपनी बाइक से महुआ बाजार जा रहा था. रास्ते में ही पिकअप वैन ने बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर लगने से रंजीत की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं उसका 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बुरी तरह घायल हो गया. उसे तत्काल अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है.
घटना की खबर फैलते ही आसपास से बड़ी संख्या में लोग जुट गये और सड़क को जाम कर दिया. बाद में स्थानीय मुखिया नवीनचंद्र भारती और थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम को समाप्त कराया.
नये साल पर बेटे को घुमाने निकला था युवक : नये साल की खुशी में बाइक पर बेटे को बाजार घुमाने के लिए निकले रंजीत को शायद नहीं पता था कि उसके परिवार वालों की खुशी पल भर में ही छीन जायेगी.
घर के लोगों ने मना भी किया था, लेकिन बेटे की जिद को पूरा करने के लिए वह घर से निकल पड़ा. वह बेटे को बाजार से गुब्बारा और पतंग खरीद कर देने का वादा किया था. जब उसके मौत की खबर घर पहुंची तो पत्नी ललीता देवी दहाड़ मार कर गिर पड़ी. पूरे गांव में गम का पहाड़ टूट पड़ा. लोगों की खुशियां कोहराम में बदल गयी.