हाजीपुर : गत सप्ताह शहर के लोदीपुर मुहल्ले में मामूली विवाद के बाद टेंपोचालक की हुई पीट-पीट कर हत्या के मामले में नगर पुलिस ने घटना के लगभग एक सप्ताह के बाद दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्राप्त सूचनानुसार नगर पुलिस ने विकास कुमार और भरत राय नामक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था.
Advertisement
टेंपोचालक हत्याकांड के दो अभियुक्त जेल भेजे गये
हाजीपुर : गत सप्ताह शहर के लोदीपुर मुहल्ले में मामूली विवाद के बाद टेंपोचालक की हुई पीट-पीट कर हत्या के मामले में नगर पुलिस ने घटना के लगभग एक सप्ताह के बाद दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्राप्त सूचनानुसार नगर पुलिस ने विकास कुमार और भरत राय नामक दो अभियुक्तों […]
चकहसन की दुकानों में चोरी के मामले में एक गिरफ्तार: बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकहसन चौक पर एक ही रात पांच दुकानों से 20 लाख रुपये की चोरी की घटना के चौथे दिन बिदुपुर पुलिस ने इस मामले में थाना क्षेत्र के नावानगर गांव निवासी राज बल्लभ शर्मा के पुत्र अनिल शर्मा को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने उसके पास से कंप्यूटर के दो उपकरण के अलावा लकड़ी काटने की आरी एवं एक कारतूस बरामद किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार तीन अन्य संदिग्धों को पकड़ पुलिस पूछताछ कर रही है.
गांधी आश्रम डकैती मामले में नहीं मिला कोई सुराग : गांधी आश्रम मुहल्ले में गत सप्ताह सरेशाम हुई डकैती के मामले में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. प्राप्त सूचनानुसार पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement