कटहारा : प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के जन्म प्रमाणपत्र निर्गत करने के लिए जनवरी, 2014 में सरकार द्वारा संचालित विशेष योजना चेहराकलां प्रखंड में विफल हो चुकी है. विदित हो कि योजना के तहत विद्यालयों में शिविर लगा कर सांख्यिकी स्वयंसेवक के माध्यम से जन्म प्रमाणपत्र से वंचित विद्यार्थियों की सूची तैयार की गयी थी. सभी लाभार्थी बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र की प्रपत्र तैयार है.
प्रमाणपत्र पर संबंधित पंचायत सचिवों के हस्ताक्षर के लिए सांख्यिकी स्वयंसेवक प्रखंड व जिला कार्यालय का चक्कर लगा रहे है. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक सांख्यिकी स्वयंसेवक ने बताया कि तत्कालीन चेहराकलां बीडीओ शशि प्रिय वर्मा का स्थानांतरण होने के कारण योजना अधर में है.
उनके पूर्व में पदस्थापित बीडीओ अपने कार्यकाल की योजना नहीं होने की बहाना बना कर टाल-मटोल करते रहे. जन्म प्रमाणपत्र के अभाव में स्कूली बच्चे बालिका समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री बालिका योजना सहित कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हो रहे हैं. चेहराकलां प्रखंड बीडीओ अनुज्ञा कुमारी ने बताया कि जिला सांख्यिकी पदाधिकारी से निर्देश मांगा गया है.