21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभाग की आंख में धूल झोंक हो रहा अवैध बालू खनन

बिदुपुर : नदी घाटों से प्रतिदिन खनन विभाग के राजस्व को चूना लगाते हुए अवैध रूप से सैकड़ों ट्रैक्टर बालू की कटाई कर रहे हैं ़बालू माफिया. क्षेत्र के तेरसिया, सहदुलहपुर, रजासन, माइल, कटहरिया, गणिनाथ, रामदौली, अमेर, नावानगर, चेचर, जिमदारी घाट समेत अन्य स्थानों से बालू का कटाई की जा रही है. इस धंधे से […]

बिदुपुर : नदी घाटों से प्रतिदिन खनन विभाग के राजस्व को चूना लगाते हुए अवैध रूप से सैकड़ों ट्रैक्टर बालू की कटाई कर रहे हैं ़बालू माफिया. क्षेत्र के तेरसिया, सहदुलहपुर, रजासन, माइल, कटहरिया, गणिनाथ, रामदौली, अमेर, नावानगर, चेचर, जिमदारी घाट समेत अन्य स्थानों से बालू का कटाई की जा रही है.

इस धंधे से जुड़े हुए कारोबारी प्रतिदिन हजारों की अवैध कमाई कर रहे हैं. यदा-कदा प्रशासन इक्के-दुक्के लोगों की धर-पकड़ कर अपनी औपचारिकताओं का निर्वहन करते हैं. लेकिन अवैध कारोबारियों की करतूत से आम लोग परेशान हैं. घाटों की स्थिति बदतर होती जा रही है.

वहीं सड़क मार्ग से बिना ढंके गुजरनेवाले एक साथ दर्जनों ट्रैक्टर से गिरती और उड़ती बालू के प्रदूषण से लोग त्रस्त हैं. पखवाड़े के भीतर चेचर ऐतिहासिक घाट के सटे स्कूल के पीछे से अवैध खनन में जुटे तीन ट्रैक्टर एवं एक जेसीबी को सीओ एवं बीडीओ ने चालक समेत पकड़ा. प्रशासनिक खानापूर्ति की गयी, लेकिन घाट के कारोबारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा.

इन दिनों धंधेबाज प्रतिदिन ठिकाना बदल कर बालू की कटाई कर रहे. इनसे जुड़े लोग प्रशासन के ईद-गिर्द बने रहते हैं, ताकि प्रशासनिक गतिविधि जानकारी में रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें