हाजीपुर : प्रखंड, थाना एवं अनुमंडलस्तर पर जनता दरबार आयोजित नहीं किये जाने से संबंधित प्रभात खबर द्वारा लगातार प्रकाशित रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी ने प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर जनता दरबार को नियमित रूप से आयोजित करने का आदेश दिया है.
प्रखंड एवं अनुमंडलस्तर पर जनता दरबार का आयोजन न होने से जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में लग रही फरियादियों की भीड़ और समस्याओं का निदान न होने से जनता दरबार में फरियादियों की बारंबारता के संबंध में बार-बार ध्यान आकृष्ट करने के बाद यह आदेश जिला पदाधिकारी रचना पाटील ने निर्गत किया है.
विदित हो कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर क्रमश: प्रत्येक मंगलवार और बुधवार को जनता दरबार आयोजित करना है, लेकिन इस जिले में प्रखंड और अनुमंडल स्तर पर शायद ही कभी जनता दरबार आयोजित किया जाता है.
इसका दुष्परिणाम यह होता है कि जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ बढ़ जाती है, जबकि उनकी समस्याएं प्रखंड और अनुमंडल स्तर की होती हैं. जिला पदाधिकारी रचना पाटील के इस आदेश से वैशाली के सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा.