हाजीपुर : सदर प्रखंड हाजीपुर के फुलहारा बाजार में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के तत्वावधान में हुई स्वर्णकारों की सभा में स्वर्णकार समाज के अधिकारों की रक्षा और हकों की लड़ाई के लिए एकजुट होने का संकल्प व्यक्त किया गया. संघ के जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण भगवान सोनी ने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण आज स्वर्णकार समाज को तबाह होना पड़ रहा है.
अफसरशाही और पुलिसिया राज में स्वर्णकारों को कई तरह से परेशान होना पड़ता है. वहीं राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्वर्णकार समाज आपराधिक घटनाओं को झेलने पर मजबूर हैं. ऐसे में हमें एकजुट हुए बिना कुछ नहीं मिल सकता. उन्होंने जिले भर के स्वर्णकारों से एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करने का आह्वान किया. संघ के सरयुग साह की अध्यक्षता में आयोजित सभा में रानीपोखर लगुरांव के श्याम सुंदर प्रसाद को सर्वसम्मति से क्षेत्रीय प्रखंड प्रभारी चुना गया.
सभा में विजय शर्राफ, श्याम बाबू साह, विनोद कुमार, फुलहारा बाजार अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद,सचिव मदन प्रसाद, उपसचिव धर्मेंद्र कुमार धर्मा, उपाध्यक्ष रणजीत कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, सूचना मंत्री धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. बाद में नवनिर्वाचित क्षेत्रीय प्रखंड प्रभारी का अभिनंदन किया गया, जिसमें ईश्वर चंद्र प्रसाद, अरुण कुमार गुप्ता, कृष्ण चंद्र साह, विनय कुमार, चंदेश्वर साह, शैलेंद्र कुमार ज्योति, शैलेश कुमार निराला, अंशु कुमार, संजय साह, विश्वनाथ प्रसाद आदि शरीक थे.